Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025 Notification Out | झारखण्ड मनरेगा बहली 2025 नोटिफिकेशन जारी

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025: ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड में मनरेगा की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य मनरेगा कोषांग रांची में संविधा के आधार पर विभिन पदों पर सीधी नियुक्ति किया जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है। इस भर्ती के लिए झारखण्ड के सभी जिले के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चूका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी झारखण्ड मनरेगा भर्ती के लिए इक्छुक है तो आप इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन दे सकते है। इस भर्ती का पदों का विवरण, उम्र सीमा, न्यूनतम शैक्षणिक योगयता एवं आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है। सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए आप निचे दी गई महत्वपूर्ण बिंदुओं को धयानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

Jharkhand Mgnrega Vacancy Notification 2025: Overview

ArticleJharkhand Mgnrega Recruitment 2025
DepartmentRural Development Department of Jharkhand
PostVarious Post
No. of Post08
Job TypeContractual Job
Job LocationRanchi, Jharkhand
Mode of ApplyOffline
Apply Start From16.01.2025
Apply Last Date06.02.2025
Official Websitehttps://jharkhand.gov.in/
Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025
Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025

यह भी पढ़ें:-

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025

क्र. सं.पद का नामपदों की संख्या
1विशेष कार्य पदाधिकारी03
2राज्य MIS Nodal पदाधिकारी01
3सहायक अभियंता01
4सहायक वन संरक्षक01
5मिडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी01
6लेखापाल01

Age Limit

उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र सीमा 01.01.2025 के अनुसार 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा के बारे में तो इसके लिए आरक्षित श्रेणी के अनुसार झारखंड सरकार द्वारा उम्र सीमा निर्धारित की गई है:

श्रेणीअधिकतम उम्र
UR/EWS35 वर्ष
OBC37 वर्ष
UR/EWS/OBC (female)38 वर्ष
SC/ST (male & female)40 वर्ष

Jharkhand Mgnrega Vacancy Application Fee

झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2025 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं माँगा गया है यानि आप इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन समर्पित कर सकते है।

Education Qualification

  • विशेष कार्य पदाधिकारी: किसी भी संकाय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / Deemed विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के पद पर न्यूनतम पाँच वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य होगा।
  • राज्य MIS Nodal पदाधिकारी: AICTE से मान्यता प्राप्त अभियंत्रण संस्थान से Computer Science में B.Tech (दो वर्ष का कार्य अनुभव सहित) या AICTE से मान्यता प्राप्त अभियंत्रण संस्थान से Computer Science में M.Tech अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त लब्ध प्रतिष्ठित संस्थान से MCA (तीन वर्ष का कार्य अनुभव सहित)।
  • सहायक अभियंता:AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंक के साथ B.Tech (Civil) में उत्तीर्णता के साथ किसी सरकारी संस्था अथवा ख्याति प्राप्त गैर सरकारी संस्था से न्यूनतम तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।
  • सहायक वन संरक्षक:मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्व विद्यालय से न्यूनतम 60% अंक के साथ Forestry में स्नातक उत्तीर्णता के साथ किसी सरकारी संस्था अथवा ख्याति प्राप्त गैर सरकारी संस्थान से न्यूनतम तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।
  • मिडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी:सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से Mass Communication में स्नातकोत्तर के साथ-साथ किसी सरकारी / गैर सरकारी संस्था में तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।
  • लेखापाल:सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी० कॉम ऑनर्स न्यूनतम 55% अंक से उर्तीण होना अनिवार्य योग्यता होगी।

Post Wise Salary Details

पद का नामवेतनमान तथा ग्रेड पे
विशेष कार्य पदाधिकारी15,600-39,100 (ग्रेड पे-6600)
राज्य MIS Nodal पदाधिकारी15,600-39,100 (ग्रेड पे-6600)
सहायक अभियंता9,300-34,800 (ग्रेड पे-5400)
सहायक वन संरक्षक9,300-34,800 (ग्रेड पे-5400)
मिडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी9,300-34,800 (ग्रेड पे-4200)
लेखापाल5,200-20,200 (ग्रेड पे-2400)

Selection Process for Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025

  1. Short List
  2. Interview
  3. Documents Verification

How to Apply Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025

  • झारखण्ड मनरेगा की इस भर्ती के लिए ऑफलाइन के माध्यम से विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा।
  • इच्छुक उमीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.jharkhand.gov.in/MGNREGA में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • आप निचे दिए गए लिंक से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकल कर अच्छे से भर लें।
  • आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं कार्य अनुभव की स्व अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
  • आवेदन दिनांक 06.02.2025 के संध्या 06:00 बजे तक मनरेगा आयुक्त, राज्य मनरेगा कोषांग, ग्रामीण विकास विभाग, प्रथम तल, एफ०एफ०पी० भवन, धुर्वा, राँची834004 में स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक अथवा हाथो हाथ प्रेषित किया जा सकता है।

Important Links

Application FormClick HereNew icon
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025 Application Mode?

Offline

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025 Apply Last Date?

06.02.2025

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025 के बारे में बताया है, आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। और इसी तरह की लगातार जॉब का अपडेट पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment