Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025 | झारखण्ड में चौकीदार भर्ती परीक्षा हेतु इस जिले का एडमिट कार्ड जारी

Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025: झारखण्ड राज्य में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए प्रत्येक जिले के तरफ से परीक्षा आयोजन किया जा रहा है। चौकीदार भर्ती हेतु साहेबगंज जिले के तरफ से आधिकारिक सूचना जारी करते हुए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। साहेबगंज चौकीदार भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिओं का एडमिट कार्ड जिले की वेबसाइट sahibganj.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है।अभियार्थी निचे दी गई लिंक में माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिओं को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किये गए है जिन्हे जानना बेहद जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahibganj Chowkidar Vacancy 2025: Overview

Article NameSahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025
Post NameChowkidar
Total Post315
CategoryAdmit Card
Exam Date19.01.2025
Admit Card17.01.2025
Admit Card StatusAvailable (Download Link given Below)
Official Websitehttps://sahibganj.nic.in
Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025
Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025

Sahibganj Chowkidar Vacancy Details

CategoryNo. of Post
General137
EWS32
ST139
OBC07
Total Post315

Sahibganj Chowkidar Exam Date 2025

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी का कार्यालय साहेबगंज द्वारा साहेबगंज जिले में चौकीदार की 315 पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 19.01.2025 को सुबह 10: 00 बजे से किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थिओं का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) प्रखंडनुसार पीडीऍफ़ में जारी किया गया है। परीक्षा केंद्र में क्या-क्या लेकर जाना है इसके बारे में भी एडमिट कार्ड में निर्देश दे दिया गया है, अभयर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें।

Important Instruction for Candidates

  1. परीक्षार्थी निर्दिष्ट स्थान पर स्व अभिप्रमाणित फोटो चिपकाएँ।
  2. परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने के एक (0) घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुँचेगे।
  3. प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश में अंकित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
  4. परीक्षा आरम्भ होने के 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  5. परीक्षार्थी परीक्षा में उपयोग के लिए कम-से-कम दो काली बॉल पॉईंट लाएगें, पेंसिल का उपयोग परीक्षा में नहीं करेंगे।
  6. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउलोड कर उसमें रव अभिप्रमाणित फोटो चिपका कर उपस्थित होंगे।
  7. परीक्षार्थी अपने साथ कोई एक मूल फोटोयुक्त वैद्य पहचान पत्र (वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/पासपोर्ट आदि) आवश्य लाएगें।
  8. परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे-कैलकुलेटर, पेजर, सेलफोन, डिजिटल डायरी, एअर फोन, लौंग टेबल डिजिटल घड़ी डिजिटल बैंड इत्यादि अपने पास रखना और इसका प्रयोग वर्जित हैं।
  9. प्रवेश पत्र औपबंधिक रूप से जारी किया गया है और किसी भी स्थिति में इसे चयन या भर्ती के लिए आधार नहीं माना जायेगा।
  10. प्रवेश पत्र में अंकित नाम अथवा अन्य विवरणी में त्रुटि या विसंगति रहने पर अभ्यर्थी जिला सामान्य शाखा, साहेबगंज में परीक्षा के एक दिनपूर्व तक सम्पर्क कर सुधार करा सकते हैं।
  11. परीक्षा में 50 (पचाप्त) बहुविकल्पिक प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे।
  12. परीक्षा OMR आधारित होगी, जिसे मरते समय आपको गोलों को रंगने के लिए केवल काले बील पीईट का इस्तेमाल करेंगे, जैल पेन या फॉउन्टेन ईक पेन इस्तेमाल वर्जित है। OMR Sheet में एक से अधिक गोलों को रंगने वा रंगे हुए गोलों को बदलने या किसी भी गोले कोनहीं रंगने पर उस प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।
  13. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी, गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।
  14. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में दिये गये सभी अनुदेशों का पालन करेंगे।

Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025 Link

Sl No.Block NameAdmit Card
1BarhaitDownload Now
2BarharwaDownload Now
3BorioDownload Now
4MandroDownload Now
5PathnaDownload Now
6RajmahalDownload Now
7SahibganjDownload Now
8TaljhariDownload Now
9UdhwaDownload Now

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Exam NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Sahibganj Chowkidar Exam Date 2025?

19.01.2025

Sahibganj Chowkidar Examination Mode?

Offline

Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025 Date?

17.01.2025

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025 के बारे में बताया है, आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। और इसी तरह की लगातार जॉब का अपडेट पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

1 thought on “Sahibganj Chowkidar Admit Card Download 2025 | झारखण्ड में चौकीदार भर्ती परीक्षा हेतु इस जिले का एडमिट कार्ड जारी”

Leave a Comment