Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Apply Online | झारखण्ड में मनरेगा अंतर्गत 2000 पदों पर बम्फर भर्ती

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025: झारखण्ड में मनरेगा अंतर्गत कुल 2000 पदों पर बम्फर बहाली होने वाली है जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जायेग। इस भर्ती के लिए झारखण्ड के प्रत्येक जिले में बहाली किया जाना है जिसमें ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, ग्राम रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखा सहायक, सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता की नियुक्ति किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2025 के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है, कई जिले से रिक्त पदों का विवरण माँगा गया है। आपको बता दें की झारखण्ड में मनरेगा की भर्ती के लिए पीछे साल भी विज्ञापन जारी किया गया था फिर में कई प्रखण्डों में अभी भी कई पद रिक्त पड़ें है जिसके चलते मनरेगा की योजनाओं के किर्यान्वयन में काफी परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने मनरेगा में सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया है।

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2025: Overview

Vacancy NameJharkhand Mgnrega Vacancy 2025
Department NameRural Development Department of Jharkhand
Total Post2000
Post NameBPO, Gram Rojgar Sevak, AE, JE, Accountant and Computer Operator
Age Limit18-40 years
Job TypeContractual Job
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://applyrdd.jharkhand.gov.in
Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025
Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Post Details

Sl No.Post Name
1.Block Program Officer (BPO)
2.Gram Rojgar Sevak
3.Junior Engineer
4.Assistant Engineer
5.Accountant
6.Computer Operator

Jharkhand Mgnrega Vacancy Age Limit

झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2025 के लिए आवेदन देने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है। वही बात करें अधिकतम उम्र सीमा के बारे में तो इसके लिए आरक्षित श्रेणी के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है जिसका विस्तृत विवरण निचे दिया गया है:

CategoryAge Limit
UR/EWS35 years
OBC37 years
UR/EWS/OBC (female)38 years
SC/ST (male & female)40 years

Jharkhand Mgnrega Recruitment Salary Details

Post NameSalary
Block Program Officer (BPO)रु 23140/-
Gram Rojgar Sevakरु 11000/-
Junior Engineerरु 19000/-
Assistant Engineerरु 22000/-
Accountantरु 14300/-
Computer Operatorरु 14300/-

यह भी पढ़ें:-झारखण्ड में JSLPS के अंतर्गत 1500 पदों पर होगी बंफर भर्ती

Education Qualification Details

  • Block Program Officer: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकते है।
  • Gram Rojgar Sevak: किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट अथवा मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।
  • Junior Engineer: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • Assistant Engineer: आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • Accountant: आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम ऑनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बीकॉम उत्तीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो. परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एमकॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकते है।
  • Computer Operator: सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स उतीर्ण।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य उतीर्ण।
    • बी०सी०ए० उतीर्ण।
    • सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उत्तीर्ण।

Selection Process

  • Short List
  • Written Exam
  • Documents Verification

Important Links

Vacancy DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Total Post?

total post is 2000

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Application Fee?

Nil

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Apply Start Date?

Coming Soon

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2025 के बारे में बताया है , आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। दोस्तों इस भर्ती के लिए जल्द ही आधिकरिक नोटिफिकेशन जारी होने वाला है जैसे ही इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा वैसे ही आपको इसका अपडेट सबसे पहले www.jharjobs.com में मिल जायेगा इसलिए आप हमारे WhatsApp Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

3 thoughts on “Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Apply Online | झारखण्ड में मनरेगा अंतर्गत 2000 पदों पर बम्फर भर्ती”

Leave a Comment