Jharkhand JEPC Recruitment 2025 Apply Online | JEPC अंतर्गत झारखण्ड में 634 पदों पर बम्फर भर्ती

Jharkhand JEPC Recruitment 2025: Jharkhand Education Project Council अंतर्गत 634 पदों पर झारखण्ड में बम्फर भर्ती होने वाली है जिसके लिए जिलावार रिक्तियों का अधिसूचना जारी कर दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यह भर्ती झारखण्ड के सभी जिले के लिए अगल-अलग रिक्त पदों पर निकली जाने वाली है जिसमें प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड एम.आई.एस. समन्वयक, लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं रिसोर्स शिक्षक कर्मियों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर इक्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। JEPC Recruitment 2025 का विस्तारपूर्वक जानकारी इस आर्टिकल में दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JEPC Recruitment 2025 Overview

Article NameJharkhand JEPC Recruitment 2025
DepartmentJharkhand Education Project Council, Ranchi
Total No. of Post634
Post NameBlock Program Manager, Block MIS Coordinater, Accountant Cum-Computer Operator and Resource Teachers.
Age Limit21-40 years
Who Can ApplyAll Over Jharkhand Candidates
Application ModeOnline
Apply Start DateComing Soon
Official Websitehttps://jepc.jharkhand.gov.in/
Jharkhand JEPC Recruitment 2025
Jharkhand JEPC Recruitment 2025

झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् अन्तर्गत समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, जिला स्तरीय तथा प्रखण्ड स्तरीय समग्र शिक्षा के कार्यालयों हेतु पद का सृजन राज्य कार्यकारिणी द्वारा कुल 634 रिक्त पदों को जल्द से जल्द बहाली हेतु स्वीकृत किया गया है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रखण्ड एम.आई.एस. समन्वयक, लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रखण्ड साधनसेवी, रिसोर्स शिक्षक/धेरेपिस्ट के पद रिक्त हैं।

झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इस भर्ती को लेकर आदेश जारी किया गया है कि राज्य स्तर से विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए राज्य स्तर पर हीं आवेदन प्राप्त कर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित कर योग्य कर्मियों का चयन रोस्टर का अनुपालन करते हुए संबंधित जिले में रिक्ति के अनुसार उनको पदस्थापित किया जाय। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द शुरू होगा।

Jharkhand JEPC Recruitment 2025 District Wise Post Details

JEPC Recruitment 2025

JEPC Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती का आवेदन देने के लिए उमीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम उम्र का विवरण निम्न अनुसार निर्धारित है:-

CategoryAge Limit
UR/EWS35 years
OBC37 years
UR/EWS/OBC (female)38 years
SC/ST (male & female)40 years

Application Fees

CategoryApplication Fees
General/OBC/EWS₹500/-
SC/ST₹250/-

Essential Qualification

अब बात करें JEPC Recruitment 2025 के योग्यता के बारे में तो आपको बता दें की इस भर्ती के लिए पदों के अनुरूप योग्यता लागू होगा। 12वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य समझे जायेंगे, हलाकि योग्यता को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं किया गया है जैसे ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा तो पदों के अनुरूप मांगी गयी योग्यता की जानकारी आपको मालूम हो जाएगी।

How to Apply

JEPC अंतर्गत झारखण्ड में 634 पदों भर्ती के लिए सभी राज्यों के इच्छुक अभियंर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। ऑनलाइन के लिए उम्मीदवार JEPC की ऑफिसियल वेबसाइट www.jepc.jharkhand.gov.in में जाकर आवेदन दे सकते है।

Important Links

NotificationNew iconClick Here
Apply LinkComing Soon
Official WebsiteClick Here

FAQ’S

Jharkahnd JEPC Recruitment 2025 Total No of Posts?

Total Post is 634

JEPC Recrutiemnt 2025 Apply Start Date?

Coming Soon

Who Can Apply for JEPC Recruitment 2025?

All District of Jharkhand Candidate

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको Jharkhand JEPC Recruitment 2025 के बारे में बताया है , आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। दोस्तों इस भर्ती के लिए जल्द ही आधिकरिक नोटिफिकेशन जारी होने वाला है जैसे ही इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा वैसे ही आपको इसका अपडेट मिल जायेगा इसलिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

4 thoughts on “Jharkhand JEPC Recruitment 2025 Apply Online | JEPC अंतर्गत झारखण्ड में 634 पदों पर बम्फर भर्ती”

  1. Age (sc.st) 50 Year होना चाहिए नहीं तो छात्र भर नहीं पायेगा

    Reply
  2. रिसोर्स शिक्षक बहाली 13-14 सालों नहीं हुई है छात्र का उम्र पार कर गया है

    Reply

Leave a Comment