Ranchi Rojgar Mela 2025: झारखंड के युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए बढ़िया मौका है झारखण्ड में रोजगार मेला अंतर्गत राँची जिला मे आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को रोजगार मेला लगेगा। रांची के ही कई बड़ी कंपनियां इस मेले में भाग लेने वाली है जिसमें राज्य के युवक एवं युवतियों को योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकती है।
इस रोजगार मेला में न्यूनमत 15 हजार से लेकर 30 हजार तक की सैलरी का ऑफर मिल सकता है जिसके लिए बिना किसी परीक्षा के केवल इंटरव्यू के माध्यम से बहाली किया जाना है। इस रोजगार मेला का आयोजन श्रम नियोजन नियोजन एवं प्रशिक्षण झारखण्ड सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसमें आप अपने सभी डोडुमेंट्स के साथ मेले में उपस्थित होकर निःशुल्क आवेदन दे सकते है।
Ranchi Rojgar Mela 2025 Overview
Article Name | Ranchi Rojgar Mela 2025 |
Department | Employment Exchange Office, Ranchi |
Total Post | 304 |
Age | 18-45 years |
Who Can Apply | Male & Female |
Rojgar Mela Date | 05 July 2025 |
Location | Ranchi, Jharkhand |
Registration Process | Online |
Official Website | www.jharniyojan.jharkhand.gov.in |

Rojgar Mela 2025 Required Documents
- Bio Data
- All Educational Certificate
- Caste Certificate
- Residential Certificate
- Passport Size Photo
- Bank Passbook
- Registration Slip
- Aadhar Card
Age Limit
- न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 Years
- अधिकतम उम्र सीमा:- 45 Years
Application Fee
झारखण्ड सरकार द्वारा रोजगार मेला में किस भी पद के लिए आवेदन देने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि आप भी इस मेला में शामिल होना चाहते है तोआप किसी भी पद के लिए निशुल्क आवेदन दे सकते है।
Qualification Details
इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास रखी गयी है वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए इक्छुक है वह अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पदों के अनुरूप उम्मीदवारों को उनको योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
Ranchi Rojgar Mela 2025 Vacancy Post Details

यह भी पढ़ें:-
- रिम्स में स्टाफ नर्स शहित 144 पदों पर बम्फर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- ग्रामीण विकास विभाग राँची अंतर्गत ब्लॉक कोर्डिनेटर तथा लेखापाल की बम्फर भर्ती
- 10वीं पास युवाओं के लिए CISF में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
Registration Process
इक्छुक अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वह www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। पूर्व से निबंधित उम्मीदवारों को पुनः निबंधन की आवश्यकता नहीं है।
Important Links
Online Registration | Click Here![]() |
Official Website | Click Here |
Important FAQ’s
रांची में रोजगार मेला किस दिन लगेगा ?
05 July 2025
रांची में किस जगह में रोजगार मेला लगने वाला है।
अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, सर्कुलर रोड, राँची
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Ranchi Rojgar Mela 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।