JAC Class 12th Commerce Result 2025 Announced Live @jacresults.com झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित

JAC Class 12th Commerce Result 2025: झारखंड बोर्ड के सभी छात्र-छात्राओं को लंबे समय से 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित कर दिया है। स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रोल कोड का इस्तेमाल करके परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 12वीं बोर्ड की साइंस स्ट्रीम में कुल 79.26 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किए गए हैं, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 92% प्रतिशत छात्र सफल हुए है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार रिजल्ट में सुधार बेहतर रहा है।।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC 12th Commerce Result 2025: Overview

Post NameJAC Class 12th Commerce Result 2025
Exam NameJAC Intermediate Examination 2025
Board NameJharkhand Academic Council, Ranchi
Board Class12th
FacultyCommerce
Result Date31 May 2025
Result TimingAt 11:30 AM
Result StatusAnnounced
Checking DetailsRoll Code & Roll No.
JAC Official Websitehttps://jacresults.com
JAC Class 12th Commerce Result 2025
JAC Class 12th Commerce Result 2025

JAC Class 12th Commerce Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर देखें परिणाम

JAC बोर्ड ने परिणाम को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. छात्र jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरकर रिजल्ट देख सकते हैं. कई छात्रों को एक साथ रिजल्ट देखने के कारण वेबसाइट पर लोड बढ़ने से परेशानी भी हुई, लेकिन तकनीकी टीम ने समय रहते इसे सुधार लिया.

जैक अध्यक्ष ने छात्रों को दिए सुभकामनाये

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ नटवा हसदा ने झारखंड बोर्ड 12वीं की कॉमर्स व साइंस की परीक्षा में सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा कि बोर्ड की कोशिश है कि छात्रों को समय पर रिजल्ट मिले इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे है और जो लोग इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है उन्हें आगे की पढाई के लिए ढेर साडी सुभकामनाये साथ ही उन्होंने असफल छात्रों से निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि आगे की तैयारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा इस लिए छात्र नाराज न हो।

How to Check JAC 12th Commerce Result 2025

  • रिजल्ट चेक करने के लिए JAC वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा।
  • Homepage पर “JAC 12th Result 2025” का लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज खुलने के बाद अपना रोल और कोड रोल नंबर भरें।
  • डिटेल भरने के बाद सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगी।
  • जल्दी से इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Download Commerce ResultClick Here
Download Science ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

JAC Class 12th Commerce Result 2025 Announced Date?

31 May 2025 at 11:30 AM

JAC Class 12th Commerce Result 2025 Published in Which Website?

AC Class 12th Commerce Result 2025 Published on jacresults.com

JAC Class 12th Result 2025 Cheeking Details?

Roll Code & Roll Number

Leave a Comment