JAC 12th Result 2025 Announced Soon: झारखंड बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 कुछ देर में जारी करने वाले है, जैक के अध्यक्ष डॉ नटवा हसदा ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा गया है की आज दिनांक 05.06.2025 को 2 बजे आर्ट्स स्ट्रीम के jacresults.com पर जारी किये जायेंगे। इस वर्ष इंटरमीडिएट की वार्षिक 2025 परीक्षा में 3,50,138 छात्राएं शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी करने के तुरत बाद छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट का परिणाम देख सकेंगे।
JAC 12th Result 2025 Live Overview
Article Name | JAC 12th Result 2025 Announced Soon |
Board Name | Jharkhand Academic Council (JAC) |
Exam Name | Jharkhand Annual Intermediate Exam 2025 |
Category | Result |
Class | 12th |
Result Stream | Arts |
Result Date | 05 June 2025 @ 02:00 PM |
JAC Official Website | https://jacresults.com/ |

JAC 12th Result 2025 Announced Soon
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 05 जून 2025 को इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट घोषित करेगा। परीक्षार्थी दोपहर 2 बजे से जैक की वेबसाइट jacresults.com पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इंटरमीडिएट आटर्स का रिजल्ट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जैक ऑडिटोरियम में 2:00 बजे जारी करेँगे। पिछले साल 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.48% रहा था। पिछले साल् 30 अप्रैल को इंटर के रिजल्ट जारी किए गए थे।
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले कहां देखें?
जैसा की आपको मालूम हो गया है की झारखंड ऐकडेमिक कॉउंसिल (JAC) के तरफ से 12वां आटर्स का रिजल्ट 05 जून 2025 को जैक की आधिकारिक वेबसाइट में जारी किया जा रहा है, रिजल्ट जारी होने के साथ ही सर्वर डाउन हो जाता है क्यों की सभी छात्र को सबसे पहले रिजल्ट देखने की चाहत रहती है, लेकिन बहुत से छात्रों को जैक की सभी वेबसाइट में जानकारी नहीं है उन्हें बताना चाहते है की जैक बोर्ड की कई आधिकारिक वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपना परिणाम देख सकते है। JAC 12th Result 2025 चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार हैं-
इसके इलावा आप JAC 12th Result 2025 सबसे पहले देखने के लिए Jharjobs.com पर जायें इसलिए सभी विद्यार्थी जो अपने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तेजार कर रहें हैं उन्हें सलाह दी जाती हैं की 12वीं बोर्ड का परिणाम देखने के लिए Jharjobs.com पर अवश्य जायें। आप इस वेबसाइट में आकर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट बस एक क्लिक में देख सकते है।
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jacexamportal.in
रिजल्ट देखने के लिए आवश्यक विवरण
झारखंड बोर्ड वीं का रिजल्ट देखें के लिए छात्रों को निम्नलिखित विवरण की आवश्कता होगा सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को निचे दी गयी विवरण पहले से निकल कर रखना होगा ताकि वह सबसे पहले अपना रिजल्ट देख पाएं:-
- Roll Code
- Roll Number
झारखंड बोर्ड वीं का रिजल्ट डिजिलाॅकर पर कैसे देखें?
- सर्वप्रथम www.digilocker.gov.in पर जाएं.
- आप Play Store में जाकर मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते है.
- अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से Sign Up करें.
- Sign Up के बाद लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद ‘Issued Documents’ में जाएं.
- अब ‘Jharkhand Academic Council’ सेलेक्ट करें.
- ‘JAC Annual Intermediate Examination Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे Roll Code और Roll Number भरें.
- डिटेल्स भरने के बाद “सबमिट Submit बटन में क्लिक करें।
- अब आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- अब तुरंत ही डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकल लें।
यह भी पढ़ें:-
- JAC 12th Result 2025 @ 31 May 2025 आज 12 बजे जारी होगा रिजल्ट, मोबाइल से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- Maiya Samman Yojana Payment Good News लाभुकों के खाते में 2500 रुपये आना शुरू, अभी चेक करें बैलेंस
- JSLPS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका
Important Links
JAC 12th Arts Result Link | Click Here![]() |
Official Website | Click Here |
JAC 12th Arts Result 2025 Result Publish Date?
05 June 2025
JAC 12th Result 2025 Publish Time?
JAC 12th Result 2025 Publish Time at 2:00 PM
JAC 12th Result 2025 Cheeking Required Details?
JAC 12th Result Checking Details Roll Code & Roll Code