JAC 12th Result 2025 @ 31 May 2025 आज 12 बजे जारी होगा रिजल्ट, मोबाइल से ऐसे चेक करें रिजल्ट

JAC 12th Result 2025: दोस्तों झारखंड बोर्ड के क्लास 12 यानी इंटरमीडिएट के छात्रों को अपने जिस बोर्ड एग्जाम 2025 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था तो उसका इंतजार समाप्त होने वाला है और आपके रिजल्ट को लेकर के आज एक बहुत बड़ी अपडेट आई है। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची के द्वारा झारखंड बोर्ड12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट आज यानि 31 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे जारी किया जायेगा, जी हां दोस्तों कल इंटरमीडिएट का साइंस और कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी को लेकर JAC की और से आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board Class 12th Result 2025- Overview

Post NameJAC 12th Result 2025
Board NameJharkhand Academic Council (JAC)
Exam NameJAC Annual Intermediate Exam 2025
CategoryResult
Class12th
Result StreamScience & Commerce
Total Students3,50,138
Result Date31 May 2025 at 12:00 PM
Result ModeOnline
JAC Official Websitehttps://jacresults.com/
JAC 12th Result 2025
JAC 12th Result 2025

JAC 12th Result 2025 3.5 लाख छात्रों का इंतजार होगा ख़त्म

इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 350138 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों फैकल्टी के स्टूडेंट की संख्या लगभग 3.5 लाख है जिसमें सबसे ज्यादा इंटर कला संकाय में 228832, इसके बाद साइंस में 99,131 तथा कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थी शामिल हुए थे। अब सभी छात्रों का इंतजार ख़त्म हो चूका है क्यों की कल इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा उसके बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी होने की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। तो आप लोग उस रिजल्ट को किस वेबसाइट के माध्यम से और कैसे चेक कर पाएंगे के बारे में सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दे दी है।

JAC Board 12th Result Date Notice

JAC Board 12th Result Date & Time

इस वेबसाइट पर दिखेगा जैक बोर्ड 12वीं का परिणाम

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एवं उनके माता-पिता निम्नलिखित वेबसाइट्स के माध्यम से अपना परिणाम रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके देख सकते हैं:-

  1. jacresults.com
  2. jac.jharkhand.gov.in
  3. https://jacexamportal.in/
  4. result.digilocker.gov.in

रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल कोड और रोल नंबर रखें तैयार

जैक बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखना होगा। सभी छात्रों का रोल कोड और रोल नंबर का विवरण एडमिट कार्ड पर दिए गए होते हैं जिन्हे दर्ज करके ऑनलाइन रिजल्ट देखा जा सकता है।

How to Check JAC 12th Result 2025?

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए ‘Results of Annual Intermediate Examination 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • लॉगिन पेज पर स्ट्रीम (Arts/Science/Commerce) का चुनाव करें।
  • अब छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Submit पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट भी निकाल लें।

यह भी पढ़ें:

Important Links

JAC 12th Result ArtsClick Here
JAC 12th Result ScienceClick Here
JAC 12th Result CommerceClick Here
Official WebsiteClick Here

JAC 12th Result 2025 FAQ’s

When will JAC Board Class 12th Result 2025 Released?

JAC Board Class 12th Exam Result 2025 will Released On 31 May 2025 at 12:00 PM

What are the passing marks of JAC Board Class 12th Exam 2025?

JAC Class 12th Exam 2025 minimum passing marks is 33% of each subject.

On which website will the Jharkhand Board 12th result be released?

Students will be check their results on the official website of JAC Board @jacresults.com

Leave a Comment