Maiya Samman Yojana Payment Live: आज से महिलाओं के खातें में भेजे जायेंगे मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत रु5000 की राशि

Maiya Samman Yojana Payment Live: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्यूंकि झारखण्ड सरकार की और से चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना की रु5000 की राशि का भुगतान आज से शुर कर दिया जायेगा जिसके लिए सभी जिले के अधिकारीयों की और से पूरी तैयारी कर ली गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह राशि अप्रैल और मई माह की का एकसाथ 5000 रूपये की राशि के रूप में लाभुकों के बैंक खातें में डालें जायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही साथ सरकार की और से वैसे लाभुकों के लिए भी बड़ी घोषणा कर दी गयी है वैसी महिलाएं जिनका कुछ तकनीकी कारणों, दस्तावेजों की कमी या वेरिफिकेशन लंबित होने के कारण अब तक 7500 रूपये किस्त की राशि नहीं मिल पायी थी, उन सभी वंचित महिलाओं के बैंक खातों में भी एक साथ 7500 की किस्त की राशि भेजी जाएगी।

Maiya Samman Yojana Payment Live News: Overview

पोस्ट का नामMaiya Samman Yojana Payment Live
योजना का नामझारखण्ड मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना
केटेगरी का नामसरकारी योजना
योजना शुरू की गईझारखण्ड सरकार द्वारा
योजना की सहयोग राशिरु2500 प्रति माह
राज्य में कुल लभियर्थिओं की संख्या56 लाख
मईयाँ सम्मान योजना भुगतान की तिथि10-15 मई 2025
भुगतान की राशिरु5000/-
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mmmsy.jharkhand.gov.in/
Maiya Samman Yojana Payment Live
Maiya Samman Yojana Payment Live

Maiya Samman Yojana Payment Live News

झारखण्ड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के अंतगत दी जाने वाली अप्रैल और मई माह की सहयोग राशि का आवंटन सभी जिलों के प्राप्त आकड़ें के आधार पर कर दिया है। मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों के लिए खुशबरी है की 11 मई से 15 मई 2025 तक सभी जिले के योग्य लाभुकों के बैंक खाते में पैसे भेजे जायेंगे। वैसी महिलाएं जिन्हें जनवरी, फ़रवरी और मार्च माह की राशि रु7500 बैंक खाते में प्राप्त हो गयी है उन्हें अप्रैल और मई माह का पैसा एकसाथ रु5000 दिए जायेंगे और वैसी महिलाएं जिन्हें अब तक 7500 रूपये किस्त की राशि नहीं मिली थी उन्हें भी इस बारे उनके बैंक खाते में यह राशि प्राप्त हो जाएगी।

जाने किन महिलाओं को आज मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की सहयोग राशि

  • वैसी महिलायें जिन्हें इस योजन के तहत 7500 रुपये प्राप्त हुई है उन्हें अप्रैल और मई माह की राशि का भुगतान 15 मई 2025 तक कर दिया जायेगा।
  • वैसी आवेदक जिन्हें अब तक रु7500 नहीं मिले है और सत्यापन के दौरान पेंडिंग में रख गया था उन्हें भी एक साथ रु7500 की राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • जिन महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लिए पहले से आवेदन किया था, लेकिन किसी वजह से उनका भुगतान रोका गया था, अब उनके खातें में भी सहयोग राशि भेजी जा रहे है।
  • यह राशि उन लाभुकों को दी जायेगी, जिनके दस्तावेज सत्यापन के दौरान पहले अमान्य पाये गये थे, लेकिन बाद में उन्होंने सही दस्तावेज जमा किये और उनका सत्यापन सफल रहा.

खाते पर राशि का भुगतान का होने पर क्या करें?

यदि आप मंईयां सम्मान योजना का योग्य लाभुक हैं और आपका सभी दस्तावेज सही हैं फिर भी आपके खाते में इस योजना की सहयोग राशि प्राप्त नहीं होती हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। कभी कभार तकनीकी कारणों या बैंकिंग ट्रांसफर प्रक्रिया में देरी की वजह से भुगतान में देरी हो सकती है। इसलिए आप आप कम से कम 2-3 दिन इंतजार करें और फिर भी पैसा न आए तो अपने पंचायत कार्यालय या प्रखंड कार्यालय जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बैंक शाखा में जाकर NPCI मैपिंग की स्थिति भी जांच सकते हैं कि आपका आधार सीडिंग है या नहीं क्यों की सरकार ने इस योजना के तहत स्पष्ट रूप से यह घोषणा की है की बिना आधार सीडिंग के लाभुकों के खातें में पैसे नहीं भेजे जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick HereNew icon

FAQ’s

झारखंड मंईयां सम्मान योजना का पैसा कब आएगा?

झारखंड मंईयां सम्मान योजना का अप्रैल और मई माह का पैसा एक साथ 10-15 मई तक लाभुकों के खातें में भेजा जायेगा।

इस बार मंईयां सम्मान योजना का कितना पैसा आएगा?

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत इस बार अप्रैल और मई माह का पैसा एक साथ रु5000 भेजा जायेगा।

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Maiya Samman Yojana Payment Live के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment