Jharkhand Rojgar Mela 2025 for 8th, 10th, 12th Pass | 11 फरवरी को झारखण्ड के इस जिलें में लगेगा रोजगार मेला, 3294 पदों पर सीधी भर्ती

Jharkhand Rojgar Mela 2025: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में दिनांक 11.02.2025 (मंगलवार) को समय 10:30 बजे से 3:30 बजे तक राज्य के बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से पाकुड़ बाजार समिति मैदान परिसर गोकुलपुर (पाकुड़ जिला) में एक दिवसीय दत्तोपंतठेगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 23 बड़ी-बड़ी निजी एवं सार्वजनिक कम्पनियाँ भाग ले रही है। इस रोजगार मेले में कुल 3,294 पद रिक्त है जिसमें टिचर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन, हेल्पर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकल, Call Centre, Supervisor, Security Guard, Data Entry Operator आदि पदों के लिए रिक्तियाँ उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा तथा किसी भी पद की नियुक्ति हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से कोई लिखित परीक्षा नहीं लिया जायेगा, केवल अभ्यर्थिओं की योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। अतः राज्य के 8th, 10th, 12th, Graduation, Post Graduation, ITI, Diploma, B.Tech, एवं अन्य योग्यताधारी शिक्षित बेरोजगार के लिए रोजगार प्राप्त करने का यह एक सुनहरा अवसर है इस भर्ती में पुरुष एवं महिला उम्मीदवार दोनों ही शामिल हो सकते है।

Jharkhand Rojgar Mela 2025: Short Overview

Article NameJharkhand Rojgar Mela 2025
Department Namelabour Employment and Training Department, Jharkhand
Total No. of Post3294
PostCall Centre, Supervisor, Security Guard, Data Entry Operator Etc.
Who Can ApplyAll Male & Female of Jharkhand
Rojgar Mela Camp Date11.02.2025
Camp Venueपाकुड़ बाजार समिति मैदान परिसर गोकुलपुर
Selection ProcessWalk-in-Interview (No Exam)
Application FeeNil
Official Websitehttps://jharniyojan.jharkhand.gov.in/
Jharkhand Rojgar Mela 2025
Jharkhand Rojgar Mela 2025

झारखण्ड रोजगार मेला अंतर्गत पाकुड़ जिलें में 3294 पदों पर होगी सीधी भर्ती

झारखण्ड श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत इस रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 11 फरवरी 2025 को पाकुड़ जीले के पाकुड़ बाजार समिति मैदान परिसर गोकुलपुर में किया जा रहा है जिसमें 3294 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों का केवल इंटरव्यू के माध्यम से सीधी नियुक्ति किया जाएगा। इस भर्ती के लिए अलग-लग पद रखे गए है और पदों के अनुरूप इस भर्ती के लिए योग्यता भी निर्धारित है। पाकुड़ रोजगार मेला भर्ती 2025 पदों की जानकारी का विवरण निचे पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन में दिया गया है, अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को पढ़कर इस भर्ती में अपने सभी दस्तावेज़ के साथ शामिल हो सकते है।

Jharkhand Rojgar Mela 2025 Important Documents

SL No.Documents
1Aadhar Card
2Bio Data
3All Education Certificate
4Caste Certificate
5Residential Certificate
6Passport Size Photo
7Employment Registration Slip

Age Limit

  • Minimum Age Limit – 18 Years
  • Maximum Age Limit – 50 Years

Application Fee

झारखण्ड सरकार द्वारा रोजगार मेला में किस भी पद के लिए आवेदन देने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यानि आप किसी भी पद के लिए निशुल्क आवेदन दे सकते है।

Educational Qualification

इस भर्ती के लिए योग्यता 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास रखी गयी है वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए इक्छुक है वह अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पदों के अनुरूप उम्मीदवारों को उनको योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

Pakur Rojgar Mela 2025 PDF Notification

रोजगार मेलापीडीएफ़ लिंकदिनांक
पाकुड़ रोजगार मेला भर्ती 2025डाउनलोड11.02.2025

यह भी पढ़ें:-

Registration Process for Jharkhand Rojgar Mela

  • Online Registration करने के लिए Jharkhand Rojgar पोर्टल पर जाना होगा।
  • Home Page पर Candidate Registration पर क्लिक करें।
  • Candidate अपना Personal Details दर्ज करें।
  • Application में फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
  • Important Documents को स्कैन कर अपलोड करें।
  • Application को Final Submit करें।
  • Registration Slip को प्रिंट निकल कर रख लें।

Important Links

Notification DetailsNew iconClick Here
Online RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Pakur District Rojgar Mela Bharti Camp Date 2025?

11 February 2025

Pakur District Rojgar Mela Bharti Camp Venue?

पाकुड़ बाजार समिति मैदान परिसर गोकुलपुर

Who Can Participate for Pakur District Rojgar Mela 2025?

All Districts of Jharkahnd State Candidate

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको Jharkhand Rojgar Mela 2025 के बारे में बताया है, आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। और इसी तरह की लगातार जॉब का अपडेट पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment