Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025 Apply Now | झारखण्ड में 10वीं पास के लिए आ गई चौकीदार की 354 पदों पर भर्ती

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025: झारखण्ड में 10वीं पास पुरुष एवं महिलाओं के लिए चौकीदार की बम्फर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 354 पदों पर ग्रामीण चौकीदार की नियुक्ति किया जाना है जिसके लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए है। झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2025 के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन देना होगा, आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 04.03.2025 तक निर्धारित है। वैसे उम्मीदवार जो इस फॉर्म को भरना चाहते है वह निचे दी गई आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025: Overview

Name of VacancyJharkhand Chowkidar Vacancy 2025
AuthorityOffice of the District Magistrate-cum-Deputy Commissioner, Jamtara
Post NameChowkidar
No. of Post354
Eligible10th Pass
Job LocationJamtara, Jharkhand
Application ModeOffline
Apply Start Date17.02.2025
Apply Last Date04.03.2025
Official Websitehttps://jamtara.nic.in
Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025
Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025 Post Details

CategoryNo. of Post
General137
ST92
EWS44
Backlog81
Total Post354

Age Limit (as on 01.07.2024)

  • न्यूनतम उम्र सिमा:- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:
  • अनारक्षित- 35 वर्ष
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग- 35 वर्ष
  • पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 37 वर्ष
  • महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग)- 38 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/आदिम जनजाति (पुरुष/महिला)- 40 वर्ष

Physical Criteria

CategoryHeight
GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Application Fee

परीक्षा शुल्क के रूप में अनारक्षित / पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100/-रू० एवं अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति एवं आर्थिक रुप से कमजोर / महिला वर्ग के लिए 50/-रू० निर्धारित है। परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के द्वारा उपायुक्त, जामताड़ा के पदनाम जामताड़ा में भुगतेय होगा।

Per Month Salary Details

चौकीदार का सप्तम् पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-I के Pay Metrix Level-1 वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे- 1800 एवं समय-समय पर देय अन्य भत्ता लागु होगा।

Educational Qualification Details

झारखण्ड चौकीदार भर्ती का आवेदन देने के लिए लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होने के साथ साइकिल चलाने का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।

Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Test
  • Merit List
  • Documents Verification

Important Documents

  1. शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्र।
  2. आवासीय प्रमाण पत्र।
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आ०क०वर्ग प्रमाण पत्र (छः माह के अन्दर का निर्गत)।
  5. जन्म तिथि से संबन्धित शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
  6. स्वःअभिप्रमाणित अद्यतन 04 (चार) पासपोर्ट साईज फोटो।

How to Apply for Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025

  • आवेदन पत्र (Form) को जिला के अधिकृत वेबसाईट jamtara.nic.in से Download किया जा सकता है।
  • आप निचे दी गई लिंक के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • अभ्यर्थी लिफाफा के उपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या, ग्राम का नाम, संबन्धित पंचायत का नाम, अंचल का नाम, एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगे।
  • सभी अनुलग्नकों सहित पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक-04.03.2025 के अपराह्न 05.00 बजे तक निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजा जाना अनिवार्य है। दिनांक-04.03.2025 के अपराह्न 05.00 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

आवेदन भेजने का सम्पूर्ण पता

कार्यालय, उपायुक्त जामताड़ा, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, जामताड़ा, पिन न०-815351

इन्हें भी पढ़ें:-

Important Links

Download ApplicationClick HereNew icon
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Jharkhand Chowkidar Vacancy Apply Last Date?

04 March 2025

Minimum Education Qualification for Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025

10th Class Pass

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको मैंने Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, धन्यवाद।

1 thought on “Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025 Apply Now | झारखण्ड में 10वीं पास के लिए आ गई चौकीदार की 354 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment