Jharkhand DRDA Block Level Vacancy 2025: झारखण्ड में ब्लॉक लेवल पर एक और नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती DRDA अंतर्गत निकली गई है जिसमें प्रखण्ड समन्वयक एवं लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पद रिक्त है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। वैसे इक्छुक आवेदक को इस भर्ती के लिए आवदेन करना चाहते है वह DRDA Hazaribag की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। DRDA Block Level Vacancy 2025 का सम्पूर्ण जानकारियां इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दी गई है।
Jharkhand DRDA Block Level Vacancy 2025 Overview
Article Name | Jharkhand DRDA Block Level Vacancy 2025 |
Authority | District Rural Development Department Agency (DRDA) |
Name of Post | Block Coordinator, Accountant-cum-computer Operator |
No. of Post | 09 |
Job Location | Hazaribag, Jharkhand |
Apply Mode | Online |
Online Start Date | 02.03.2025 |
Online Last Date | 17.03.2025 |
Official Website | https://hazaribag.nic.in |

Post Details
पद का नाम | No. of Posts |
---|---|
प्रखण्ड समन्वयक (Block Coordinator) | 04 |
लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर (Accountant-Cum-Computer Operator) | 05 |
यह भी पढ़ें:-
- झारखण्ड में 10वीं पास के लिए आ गई चौकीदार की 354 पदों पर भर्ती
- ग्रामीण विकास विभाग राँची अंतर्गत ब्लॉक कोर्डिनेटर तथा लेखापाल की बम्फर भर्ती
- रिम्स में स्टाफ नर्स शहित 144 पदों पर बम्फर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Application Age Limit
- Minimum Age 18 years as on 01.01.2025
- for Block Coordinator: 22-45 years
- for Accountant-Cum-Computer Operator: 18-30 years
Education Qualification Details
- प्रखण्ड समन्वयक:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क में स्नातक उत्र्तीण/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नात्तक उत्तीर्ण एवं सभी को संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव।
- लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर:- मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उत्र्तीण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ 6 माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य।
Salary Details
प्रखण्ड समन्वयक पद के लिए प्रतिमाह 18,000 रुपये सैलरी निर्धारित की गई है एवं लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए प्रतिमाह 10,000 रुपये सैलरी दिया जायेगा।
How to Apply for Jharkhand DRDA Block Level Vacancy 2025
- ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम RDD की Official Website में जाएँ।
- Home Page के Current Openings सेक्शन में जाएँ।
- Register बटन में क्लिक करें।
- Register to Apply में क्लिक करें।
- अब Registration Form को भरें।
- Login बटन में क्लिक करें।
- सभी Documents को अपलोड करें।
- अब Final Submit करें।
Important Dates
Events | Dates |
---|---|
Online Apply Start Date | 02/03/2025 |
Apply Last Date | 17/03/2025 |
Important Links
Apply Online | Click Here![]() |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s
Total No. of Posts for Jharkhand DRDA Block Level Vacancy 2025
total no. of post is 09
Jharkhand DRDA Block Level Vacancy Apply Last Date?
17 March 2025
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको मैंने Jharkhand DRDA Block Level Vacancy 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, धन्यवाद।