Jharkhand Employment Fair 2025: वैसे युवक एवं युवतियाँ जो बिना परीक्षा दिए पाना चाहते है उनके लिए मनपसंद नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने निकल कर आ रहा है, जी हाँ श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा दिनांक 07 मार्च 2025 को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसके अलग-अलग 640 पदों पर पुरुषों के लिए तथा महिलाओं के लिए कुल 115 पदों पर बिना परीक्षा दिए सीधी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस जॉब फेयर में 16 कंपनियों के द्वारा भर्ती कैंप लगाया जा रहा है। राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस जॉब फेयर में शामिल होना चाहते है वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ निर्धित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
Jharkhand Employment Fair 2025 Overview
Article Name | Jharkhand Employment Fair 2025 |
Department Name | labour Employment and Training Department of Jharkhand |
Total Post | 755 |
Post Name | Various Post |
Registration Mode | Online/Offline |
Who Can Apply | Male & Female |
Employment Fair Date | 07 March 2025 |
Job Fair District Name | Dhanbad, Jharkhand |
Selection Process | Walk-in-Interview |
Official Website | https://jharniyojan.jharkhand.gov.in/ |

बता दें की इस जॉब फेयर का आयोजन दिनांक 07.03.2025 (शुक्रवार) को समय सुबह 10:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक स्थान अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाड, धनबाद में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सूचना निम्नवत है-
No. of Post for Male Candidates | No. of Post for Female Candidates |
640 | 115 |
Candidate Required Documents
- Aadhar Card
- Bio Data
- Mark Sheet of Education Qualification
- Residential Certificate
- Caste Certificate
- Passport Size Photo
- Employment Registration Slip
Candidate Age Limit
इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है वही अधिकतम उम्र की बात करें तो 45 वर्ष तक के उम्मीदवार भी इस भर्ती में शामिल हो सकते है।
Application Fee
झारखण्ड सरकार द्वारा रोजगार मेला में किस भी पद के लिए आवेदन देने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यानि आप किसी भी पद के लिए निशुल्क आवेदन दे सकते है।
Educational Qualification
इस भर्ती के लिए योग्यता आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास रखी गयी है वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए इक्छुक है वह अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पदों के अनुरूप उम्मीदवारों को उनको योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
Salary
बता दें कि चयन के पश्चात आवेदकों को उनके पद के अनुसार 10 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती के लिए दैनिक भत्ता के रूप में मानदेय दिया जायेगा तथा यह भर्ती निजी क्षेत्र में है इसलिए कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति के पश्चात् नियमित करने की मांग नहीं कर सकते।
Jharkhand Employment Fair 2025 Seat Details
District Name | Vacancy Seat Details | Job Fair Date |
---|---|---|
Dhanbad | Click Here | 07 March 2025 |
Online Registration Process
- Online Registration करने के लिए Jharkhand Rojgar पोर्टल पर जाना होगा।
- Home Page पर Candidate Registration पर क्लिक करें।
- Candidate अपना Personal Details दर्ज करें।
- Application में फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
- Important Documents को स्कैन कर अपलोड करें।
- Application को Final Submit करें।
- Registration Slip को प्रिंट निकल कर रख लें।
Offline Registration Process
अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ झारखण्ड में स्थित किसी भी नियोजनालय में जाकर Offline Registration किया जा सकता है। Registration के पश्चात आपको एक नियोजनालय निबंधन कार्ड दिया जाएगा जिसमें आपकी सारी जानकारियाँ दर्ज रहेंगी। जब भी आप झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में आयोजित होने वाली झारखण्ड रोजगार मेला तथा भर्ती कैम्प में भाग लेंगे वहाँ पर आपको नियोजनालय निबंधन कार्ड की आवश्यकता होगी इसलिए इस कार्ड को हमेसा अपने साथ रखें।
यह भी पढ़ें:-
- Jharkhand Swasthya Vibhag Vacancy 2025
- Maiya Samman Yojana 6th 7th Kist Date
- Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025 Apply Now
Important Links
Online Registration | Click Here![]() |
Vacancy Details | Click Here |
Official Website | Click Here |
Important FAQ’s
Dhanbad District Job Fair Date 2025?
07 March 2025
Application Fee for Jharkhand Rojgar Mela 2025?
Nil
Conclusion
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको Jharkhand Employment Fair 2025 के बारे में बताया है, आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। और इसी तरह की लगातार जॉब का अपडेट पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।