Jharkhand Amin Vacancy 2025: झारखण्ड अमीन भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत दिनों बाद झारखण्ड में अमीन की नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती झारखण्ड पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत निकली गई है जिसमें भू-अर्जन हेतु अमीन की सीधी भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से Walk-in-Interview के माध्यम से आवेदन मांगे गए है। आवेदकों का इंटरव्यू दिनांक 20.01.2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से सम्पन्न होगा। वैसे उम्मीदवार जो झारखण्ड अमीन की भर्ती के लिए इक्छुक है वह इसके लिए निःशुल्क आवेदन दे सकते है। Jharkhand Amin Vacancy 2025 की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
Jharkhand Amin Bharti 2025: Overview
Name of Vacancy | Jhrkhand Amin Vacancy 2025 |
Name of Department | Road Construction Department Government of Jharkhand |
Post Name | Amin |
Job Type | Contractual |
Application Mode | Offline |
Selection Mode | Walk-in-Interview |
Date of Interview | 20.01.2025 |
Official Website | https://rcd.jharkhand.gov.in |

Jharkhand Amin Vacancy 2025 Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
अमीन | 02 |
Jharkhand Amin Vacancy Eligibility
- आवेदक गोड्डा / पाकुड़ / साहेबगंज जिले का निवासी हो। आवेदन पत्र के साथ निवास के संबंध में साक्ष्य संलग्न होना चाहिए।
- मान्यता प्राप्त विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं औद्योगिक केन्द्रों से एक वर्षीय/दो वर्षीय भू-मापी (सर्वेयर) प्रमाण- पत्र होना चाहिए।
- उच्चतर शिक्षा एवं कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
- अंचल कार्यालय/बंदोबस्त कार्यालय/नगर निगम कार्यालय/पथ निर्माण विभाग/जल संसाधन विभाग / भवन निर्माण विभाग / नगर विकास विभाग इत्यादि में कार्य करने का अनुभव यदि हो तो उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
Important Date
Date of Interview | Interview Venue |
20.01.2025 (11:00 AM) | पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, गोड्डा के कार्यालय में |
यह भी पढ़ें:-
- झारखण्ड में मनरेगा अंतर्गत 2000 पदों पर बम्फर भर्ती
- झारखण्ड में 115 पदों पर आंगनवाड़ी की बंफर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
- झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू
How to Apply
झारखण्ड अमीन भर्ती 2025 का आवेदन देने के लिए आवेदन प्रपत्र (Application Form) पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल गोड्डा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है। आवेदन-पत्र पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, गोड्डा कार्यालय में जमा होगा।
Important Links
Notification | Click Here![]() |
Official Website | Click Here |
Important FAQ’s
Total No. of Post for Jharkhand Amin Vacancy 2025?
02
Jharkhand Amin Bharti 2025 Interview Date?
20 January 2025
What is the Application Fee for Jharkhand Amin Vacancy?
Nil
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको Jharkhand Amin Vacancy 2025 के बारे में बताया है, आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती को लेकर कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। और इसी तरह की लगातार जॉब का अपडेट पाने के लिए आप हमारे WhatsApp-Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।