JAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025 : JAC Board कक्षा 10वीं का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू

JAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025: JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, Ranchi के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। JAC Class 10th Examination 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म दिनांक 30 नवंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन भरन जायेगा जिसके लिए जैक बोर्ड के तरफ से आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है। वैसे छात्र-छात्राएं जो JAC Board Class 10th Exam 2025 का परीक्षा देने वाले है वह निचे दी गई जानकारी को पढ़ कर अपना परीक्षा फॉर्म जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Class 10th Exam Form Fill-up 2025 Overview

Name of ExamJAC Class 10th Examination 2025
Name of BoardJharkhand Academic Council, Ranchi (JAC)
Name of ArticleJAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025
For Class10th
Exam Form Fill-up Date30 November 2024
Form Apply Last Date14 December 2024
Examination DateFebruary 2025
Form Fill-up ProcessOnline
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
JAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025
JAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025

JAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025

वैसे सभी सभी छात्र/ छात्राएं जो जैक बोर्ड द्वारा होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले है को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक परीक्षा के लिए विलम्ब शुल्क रहित दिनांक 30.11.2024 से 14.12.2024 तक एवं विलम्ब शुल्क सहित दिनांक 15.12.2024 से 21.12.2024 तक भरें जायेंगे। परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से ऑनलाइन भराया जाएगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने का कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है-

कार्यक्रमऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
विलम्ब शुल्क रहित30.11.2024 से 14.12.2024
विलम्ब शुल्क सहित15.12.2024 से 21.12.2024

Important Instruction for JAC Class 10th Exam Form Fill-up 2025

  • विद्यालय को उपलब्ध कराये गए User ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र Online भरा जा सकेगा।
  • परिषद् के उक्त वेबसाइट पर अपलोड की गई शत्तै, प्रक्रिया एवं शुल्क संबंधी निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरना सुनिश्चित किया जाए। वेबसाइट पर परीक्षा प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है। विद्यालय प्रधान को निदेश दिया जाता है कि उक्त प्रपत्र को सभी छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराते हुए ससमय भरे हुए आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर लिया जाय ताकि ऑनलाइन प्रपत्र भरने हेतु समय की बचत हो सके।
  • ध्यातव्य कि किसी भीपरिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने एवं बैंक में शुल्क जमा करने की निर्धारित अवधि विस्तारित नहीं की जाएगी।

JAC Class 10th Exam Form Fill-up 2025

jac class 10th exam form 2025

Read Also:-

Important Links

Registration LinkClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

jac class 10th exam form fill-up date 2025?

30.11.2024 to 14.12.2024 (without late fine)
15.12.2024 to 21.12.2024 (with late fine)

jac class 10th exam date 2025?

February 2025

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको JAC Class 10th Exam Form Fill-up Date 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment