JAC Board Class 12th Exam Form 2025 : झारखण्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 03 दिसंबर से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म, सूचना जारी

JAC Board Class 12th Exam Form 2025: JAC Board द्वारा JAC Board Class 12th Examination 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/ छात्राओं, अभिभावकों एवं +2 विद्यालय/इंटर महाविद्यालय के प्रधानों को सूचित किया जाता है कि झारखण्ड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक 03.12.2024 से 17.012.2024 तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 18.12.2024 से 24.012.2024 तक JAC के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भराया जाएगा। वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने का कार्यक्रम निचे दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board Class 12th Examination Form 2025 Overview

Article NameJAC Board Class 12th Exam Form 2025
Exam NameJAC Intermediate Examination 2025
Board NameJharkhand Academic Council (JAC)
Class12th (Intermediate)
Stream Arts, Commerce, Science
Form Apply ProcessOnline
Form Fill-up Date 03 December 2024
Form Fill-up Last Date17 December 2024
Examination DateFebruary 2025
Exam RoutineComing Soon
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
JAC Board Class 12th Exam Form 2025
JAC Board Class 12th Exam Form 2025

Read Also:-

JAC Class 12th Exam Form Fill-up Date 2025

कार्यक्रमपरीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
विलम्ब शुल्क रहित03 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक
विलम्ब शुल्क सहित18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक

JAC Board Class 12th Exam Form 2025 Notice

JAC 12th Exam Form Filling 2025

JAC 12th Exam Form Fill-up Instruction

  • +2 विद्यालय/महाविद्यालय को उपलब्ध कराये गए User ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र Online भरा जा सकेगा।
  • परिषद् के उक्त वेबसाइट पर अपलोड की गई शत्तै, प्रक्रिया एवं शुल्क संबंधी निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरना सुनिश्चित किया जाए। वेबसाइट पर परीक्षा प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है।
  • +2 विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान को निदेश दिया जाता है कि उक्त प्रपत्र को सभी छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराते हुए ससमय भरे हुए आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर लिया जाय ताकि ऑनलाइन प्रपत्र भरने हेतु समय की बचत हो सके।
  • बार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होनेवाले नियमित/स्वतंत्र छात्र/छात्राओं के द्वारा परीक्षा आवेदन प्रपत्र में अंकित की जानेवाली पंजीयन संख्या +2 विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान स्वयं भरेंगे।

Important Links

Form Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

जैक बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म कब से भरा जायेगा ?

जैक बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म बिना विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 03.12.2024 से 17.012.2024 तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 18.12.2024 से 24.012.2024 तक भरा जायेगा।

जैक बोर्ड कक्षा 12वीं 2025 का परीक्षा कब होगा?

झारखण्ड अधिविध परिषद द्वारा 12वीं कक्षा 2025 का परीक्षा फरवरी में आयोजित किया जायेगा।

क्या जैक बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा 2025 के लिए रूटीन जारी कर दिया गया है ?

जैक बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा 2025 का रुटीन जैक के ऑफिसियल वेबसाइट में जल्द ही जारी किया जायेगा।

Leave a Comment