Good News for Jharkhand Employees: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा तोहफा दिया है जिसके बाद सभी कर्मचारियों की चेहरे में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी है। झारखंड सरकार ने बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं के मानदेय में 5000 रुपये की बढ़ोतरी की है जो 1 सितंबर 2024 से प्रभावी होगी और कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी किया जाएगा, जिससे राज्य के कर्मचारी बहुत खुश नजर आ रहे है, झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसे होली का तोहफा बताया है।

Good News for Jharkhand Employees
आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं (MPW) के मानदेय में पांच हजार रुपये की वृद्धि की गई है। अब उन्हें 20 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये सैलरी का भुगतान किया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका लाभ 01 सितंबर 2024 से प्रभावी होगा साथ ही एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मानदेय बढ़ाने पर कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मियों को होली और रमजान का के शुभअवसर पर बड़ा तोहफा देने का काम किया है। यह एमपीडब्ल्यू कर्मियों की मेहनत का फल का सम्मान भी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और विभागीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
मपीडब्ल्यू कर्मियों ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
सरकार के इस निर्णायक फैशले पर हर्ष व्यक्त करते हुए मपीडब्ल्यू कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से मानदेय में वृद्धि को लेकर मांग किया जा रहा था लेकिन हर बार इसे नज़रअंदाज़ कर दिया जा रहा था, परन्तु अब सरकार ने इसपर बड़ा निर्णय लिया है। सरकार की यह पहल झारखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयाश है। कर्मियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों की सराहना की है।
समय पर ड्यूटी नहीं आने पर कटेगा वेतन
झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के पश्चात अब सभी चिकित्सकों को समय पर ड्यूटी आना का निर्देश दिया है इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बीते दिनों एसडीओ के निरीक्षण में कई चिकित्सक अपने ड्यूटी से गायब मिले थे, जो बहुत ही गंभीर विषय है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब सभी चिकित्सकों को समय पर ड्यूटी आना होगा समय पर ड्यूटी नहीं आने पर उनके वेतन भी काटने का प्रवधान किया गया है।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने भी सरकार के समक्ष रखी अपनी मांग
राज्य कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के पश्चात झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग की है कि झारखंड राज्य में कार्यरत संविदा कर्मियो/ अनुबंध कर्मियो तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी राज्यकर्मियों की भांति स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अविलंब दी जाए तथा वेतन में बढ़ोतरी की जाये जिसमे प्रमुख रूप से लाइब्लीहुड प्रमोशन सोसाइटी,ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यकर्त कर्मी ,झारखंड में कार्यरत ऑफिस बॉय शामिल है।
यह भी पढ़ें:-
- खुशखबरी 08 मार्च से लाभुकों के बैंक खातें में आने लगेंगे मईयां सम्मान योजना का पैसा
- राशन कार्ड को लेकर आयी बड़ी खबर, राशन E-KYC की नया डेडलाइन जारी
- झारखण्ड में पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन की अंतिम तिथि
FAQ’s
झारखण्ड सरकार ने की कर्मियों का वेतन बढ़ाया है?
झारखण्ड सरकार ने फिलहाल मपीडब्ल्यू कर्मियों का वेतन बढ़ाया है
झारखण्ड सरकार ने फिलहाल मपीडब्ल्यू कर्मियों का कितना वेतन बढ़ाया है?
रु5000/-