E-Kalyan Scholarship 2025 Jharkhand State | झारखण्ड में पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन की अंतिम तिथि

E-Kalyan Scholarship 2025 Jharkhand: झारखण्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी है की झारखण्ड में पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवेदन शुरू शुरू हो चूका है जिसके लिए कल्याण विभाग के तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने लिंक एक्टिव कर दिया गया है। वैसे छात्र-छात्राएं जो मैट्रिक पास कर चुके है और आगे की पढाई कर रहे है वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दे सकते है और झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकते है। आपको बता दे की ई-कल्याण स्कॉलरशिप के तहत झारखण्ड सरकार हर वर्ष छात्रों की पढाई जारी रखने के लिए छात्रवृति के रूप में स्कॉलरशिप प्रदान करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईये जानते है E-Kalyan Scholarship के लिए आवेदन की पत्रता क्या है, इस स्कॉलरशिप का लाभ कौन-कौन से छात्र उठा सकते है, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन कैसे करना होगा, इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

E-Kalyan Scholarship Yojana 2025: Overview

Name of ScholarshipE-Kalyan Scholarship
For StateJharkhand
CategorySarkaari Yojana
ClassPost Matric (10+)
Who Can ApplyMale & Female
EligibilityST/SC/OBC Students
Apply ModeOnline
Online Apply DateStarted
Online Apply Last Date25 March 2025
Scholarship Amount Rs. 19000-90000/-
Official Websitehttps://ekalyan.cgg.gov.in/
E-Kalyan Scholarship 2025 Jharkhand
E-Kalyan Scholarship 2025 Jharkhand

E-Kalyan Scholarship 2025 Important Date

EventsDate
Online Registration Start Date December 2024
Online Registration Last Date 25 March 2025
Documents Upload Date25 March 2025

E-Kalyan Scholarship 2025 Jharkhand Scheme Details

झारखण्ड राज्य के अनुसूचित, जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रा की पोस्ट मैट्रिक शिक्षा में अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से झारखण्ड राज्य द्वारा ई-कल्याण पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार कल्याण विभाग के तहत प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप के रूप में छात्रों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्रोत्साहन की राशि भेजती है ताकि गरीब छात्र मैट्रिक के बाद भी अपना आगे की पढाई जारी रख सके।

Jharkhand E-Kalyan Scholarship Eligibility

  • आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी हो।
  • ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होने के लिए संबंधित छात्र-छात्रा को अनुसूचित, जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग का होना आवश्यक है।
  • ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र कम से कम मैट्रिक उत्तीर्ण हो।
  • माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो।
  • जिन छात्र-छात्रा कोई अन्य छात्रवृत्ति या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता का लाभ ले रहें हो वे इस योजना केलिए पात्र नहीं होंगे।
  • यदि कोई छात्र-छात्रा पाठ्यक्रम को अधूरा छोड़कर किसी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता है, और वह छोड़े गए पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं करता है तो वह नए पाठ्यक्रम के छात्रवृत्ति के लिए योग्य होगा। किन्तु छात्रवृत्ति प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्रा अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता है तो उक्त छात्र-छात्रा को दूसरे वर्ष नए छात्र के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अर्थात् एक शैक्षणिक सत्र के लिए दो बार छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।

Documents List for E-Kalyan Scholarship

Sl No.Documents Name
1.Students Photo
2Previous Year Mark Sheet
3Income Certificate (issue after 01.08.2024)
4Caste Certificate
5Residence Certificate
6Bonafide Certificate
7Students Bank Passbook
8Scanned Copy of Students Application Form

इन्हे भी पढ़े: झारखण्ड में आंगनवाड़ी की बम्फर भर्ती विज्ञापन जारी, 10वीं पास करे आवेदन

How to Apply for E-Kalyan Scholarship 2025

  1. E-Kalyan Scholarship की Official Website ekalyan.cgg.gov.in में जाएँ।
  2. Student Registrations (Post-Matric) लिंक में क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद Student Login में क्लिक करें।
  4. अभ्यर्थी अपना Personal Details को भरें।
  5. उसके बाद कॉलेज का Academics Details भरें।
  6. अभ्यर्थी अपना Bank Account Details दर्ज करें।
  7. सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
  8. Application को Final Submit करके प्रिंट निकल कर रख लें।

Important Links

Students RegistrationClick HereNew icon
Student LoginClick Here
Official WebsiteClick Here

E-Kalyan Scholarship FAQ’s

E-Kalyan Scholarship 2025 Jharkhand Apply Last Date?

25 March 2025

Who Can Apply for E-Kalyan Scholarship Jharkhand?

Students belonging to SC,ST and BC in Jharkhand are eligible to apply for E-kalyan scholarship.

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको E-kalyan Scholarship 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment