Maiya Samman Yojana DBT Check Status: सिर्फ 2 मिनट में ऐसे चेक करें DBT चालू है या बंद, मिलेंगे 7500 रुपये

Maiya Samman Yojana DBT Check Status: झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु की सभी महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। परन्तु अब तक कई महिलाओं के बैंक खाते में यह राशि नहीं पहुचं पाई है जिसका सबसे बड़ी वजह उनका डीबीटी (DBT) स्टेटस चालू नहीं है। यदि आप मंईयां सम्मान योजना के लाभ्यर्थी है और आपके बैंक खाते में डीबीटी लिंक नहीं है तो अब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। क्यों की इस योजाना के लिए झारखंड सरकार ने DBT अनिवार्य कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यानि अब केवल उन्ही लाभुकों के खाते में पैसे भेजे जायेंगे जिनका DBT चालू है। यदि आपको मालूम नहीं है आपके खातें का डीबीटी चालू है या नहीं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही डीबीटी स्टेटस चेक कर पाएंगे। क्यों की आज की इस आर्टिकल में हमने आपको DBT स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताया है साथ ही यदि आपका डीबीटी स्टेटस चालू नहीं है, तो इसे कैसे चालू करना है इस बारे में भी हमने इस लेख में विस्तार से जानकारी दी है।

Jharkhand Maiya Samman Yojana 2025 Main Point

पोस्ट का नामMaiya Samman Yojana DBT Check Status
योजना का नाममुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना
केटेगरी का नामसरकारी योजाना
योजना शुरू की गईझारखण्ड सरकार द्वारा
किन्हें मिलेगा लाभझारखंड की 18-50 वर्ष की समस्त महिलाएं
लाभ की राशिरु2500 प्रति माह
भुगतान प्रकियाडायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र (DBT)
टाल फ्री हेल्पलाइन नंबर1800-890-0215
आधिकारिक वेबसाइटmmmsy.jharkhand.gov.in
Maiya Samman Yojana DBT Check Status
Maiya Samman Yojana DBT Check Status

मईयाँ सम्मान योजना के लिए DBT क्यों जरूरी है?

झारखंड सरकार ने सभी लाभुकों के लिए आवश्यक सूचना जारी करते हुए यह स्पष्ट किया था की दिसंबर 2024 से मईयाँ सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभुकों के बैंक खातें में DBT होना अनिवार्य है। यानि जिन महिलाओं के बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा क्यों की दिसंबर महीने से झारखंड सरकार ने लाभुकों के खाते में डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र (DBT) के माध्यम से पैसा भेजना करना शुरू किया है।

पैसे भेजते वक़्त यदि आपके बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होगा तो आपका बैंक खाता में पैसा नहीं आएगा। इसलिए सभी लाभुक अपने DBT स्टेटस को जल्द से जल्द चेक करें और यदि डीबीटी एक्टिव नहीं है, तो उसे तुरंत एक्टिवव करें ताकि आपको बिना किसी परेशानी के मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल सके।

Maiya Samman Yojana DBT Check Status Process

सभी लाभुकों DBT Status को चेक करने की लिए कंही भी जाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप घर बैठे ही निचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी से अपना बैंक का DBT Status चेक कर पाएंगे:-

  1. सबसे पहले आप NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  2. अब होम पेज पर Consumer वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. अब Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद Aadhaar Mapped Status पर क्लिक करना होगा।
  5. अब अपना Aadhar Number के साथ निचे दिए गए कोड को भरना होगा।
  6. अब Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  8. अब मोबाइल OTP दर्ज करें।
  9. अब आपके सामने DBT Status का विवरण दिखाई देगी।
  10. यदि Mapping Status में Enabled for DBT लिखा हुआ है तो आपका डीबीटी चालू है।
  11. और यदि Mapping Status में कुछ और लिखा है, तो इसका मतलब कि आपका डीबीटी चालू नहीं है।

यदि आपके खातें में DBT चालू नहीं है तो इसे एक्टिव कैसे करें?

यदि आपने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर DBT स्टेटस चेक कर लिया और वंहा आपका DBT चालू नहीं दिखा रहा है तो अब आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड को खाते से लिंक करवाना होगा जिसके लिए आपको बैंक अधिकारी के द्वारा आधार लिंक हेतु आवेदन फॉर्म भरने को दिया जायेगा उसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करके जमा करना होगा तभी आप मंईयां सम्मान योजना की राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है।

झारखण्ड में मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत, मिलेंगे रु1500 हर महीने

Maiya Samman Yojana क्या है?

मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की 18-50 वर्ष की महिलाओं को सहायता प्रदान करके आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता रु2500 हर महीने प्रदान की जाती है, शुरू में इस योजना की सहयोग राशी रु1000 थी परन्तु बाद में इसे बढ़ाकर रु2500 कर दिया गया है।

Maiya Samman Yojana हेतु पत्रता

  • आवेदिका झारखण्ड की स्थायी निवासी हों।
  • आवेदिका का उम्र 18-50 वर्ष के बिच हो।
  • आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो।
  • आवेदिका का स्वयं अथवा परिवार राशन कार्ड धारी हो।
  • आवेदिका का पति या उसके परिवार में कोई सरकारी पद पर कार्यरत ना हो।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Online DBT Status CheckCheck NowNew icon
Official WebsiteVisit Now

FAQ’s

मईयाँ सम्मान योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?

मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना के तहत हर महीने रु2500 की सहयोग राशि दी जाती है।

मईयाँ सम्मान योजना के लिए कितना उम्र होना चाहिए?

मईयाँ सम्मान योजना का लाह लेने के लिए आवेदक का उम्र 18-50 वर्ष तक होना चाहिए।

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Maiya Samman Yojana DBT Check Status के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

1 thought on “Maiya Samman Yojana DBT Check Status: सिर्फ 2 मिनट में ऐसे चेक करें DBT चालू है या बंद, मिलेंगे 7500 रुपये”

  1. मैया समान योजना आधे से ज्यादा लोगों को नहीं मिल रहा है और अभी तो फार्म भी फिलप नहीं हो रहा है कृपया इस मैटर को राज्य सरकार को अवगत कराने की कृपा किया जाए

    Reply

Leave a Comment