JSSC Lady Supervisor Result 2025: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। झारखण्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्रों की जाँच दिनांक-04.06.2025 को आयोजित होगी। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना नाम रिजल्ट की सूचि में देख लें।
मेधासूची के आधार पर अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच कार्यक्रम आयोग कार्यालय, कालीनगर चायबगान, नामकोम राँची में दिनांक-04.06.2025 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन 2:30 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों के अभ्यर्थी जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जाँच स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
JSSC Lady Supervisor Result 2025: Overview
Name of Organization | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
Name of Examination | Jharkhand Lady Supervisor Competitive Examination-2023 |
Advt. No. | 14/2023 |
Total No. of Posts | 444 |
Category | Result |
Result Date | 27 May 2025 |
Documents Verification Date | 04 June 2025 |
Official Website | https://jssc.jharkhand.gov.in/ |

JSSC ने झारखण्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रत्ति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। जांच हेतु वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति जाँच हेतु लेकर आना सुनिश्वित करेंगे।
Important Documents List for Documents Verification
- परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (आवेदित पद के अनुरूप):-
- (क) मैट्रिक/10वीं
- (ख) इण्टरमीडिएट/10+2
- (ग) स्नातक
- आरक्षण संबंधी दावा के संबंध में संबंधित प्रमाण पत्र (ऑनलाइन आवेदन में प्रविष्टियों के अनुसार)
- क) स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र
- ख) जाति प्रमाण पत्र
- ग) आय एवं जाति प्रमाण पत्र
- घ) नन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
- ड) EWS संबंधी प्रमाण पत्र
- खेलकूद कोटा/भूतपूर्व सैनिक/ द्विव्यागता श्रेणी संबंधी प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो)
नोट:- जो अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जाँच में उपस्थित नहीं होगें अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे उन्हें अलग से समय नहीं दिया जाएगा तथा उनकी अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है।
How to Download JSSC Lady Supervisor Result 2025
- झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- होम पेज पर “What’s New” सेक्शन में क्लिक करें।
- “Notice Regarding Document Verification Programme under JLSCE- 2023” में क्लिक करें।
- अब रिजल्ट आपके सामने PDF फॉर्मेट में खुल जायेगा।
- अब Result को Online Download किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-
- JSSC Sahayak Acharya Admit Card 2025 Download Hall Ticket @jssc.Jharkhand.nic.in
- झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा का टॉपर लिस्ट जारी, गीतांजलि ने 98.60 फीसदी अंक लाकर बानी स्टेट टॉपर
- झारखण्ड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, ये रही डायरेक्ट लिंक
Important Links
Download Result | Click Here![]() |
Official Website | Click Here |
FAQ’s
JSSC Lady Supervisor Result Date 2025?
27 May 2025
JSSC Jharkhand Lady Supervisor Documents Verification Date 2025?
04 June 2025
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको JSSC Lady Supervisor Result 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।