JSSC Exam Update 2025: खुशखबरी JSSC का नया अध्यक्ष बनाये गए मनीष रंजन, जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का कैलेंडर

JSSC Exam Update 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के नये अध्यक्ष के रूप में मनीष रंजन को नियुक्ति किया गया है, मनीष रंजन वर्तमान में श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान राँची के निदेशक के रूप में पदस्थापित है परन्तु झारखंड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधर तथा राजयभाषा विभाग द्वारा दिनांक 03.04.2025 को जारी अधिसूचना के आधार पर श्री मनीष रंजन को JSSC के अतिरिक्त प्रभार के रूप में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JSSC के नये अध्यक्ष चुने जाने के बाद झारखंड के युवाओं का आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं जैसे की झारखण्ड उत्पाद सिपाही,पुलिस भर्ती, दरोगा, क्लर्क भर्ती आदि परीक्षाएं का आयोजन को लेकर मन में एक उम्मीद फिर से जगी है। राज्य के सभी युवाओं को JSSC की आगामी परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।

JSSC Exam Update 2025 Short Overview

Organization NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Article NameJSSC Exam Update 2025
StateJharkhand
JSSC New Chairman NameManish Ranjan (IAS)
Cadre Bach2002
JSSC Exam Calendar 2025Coming Soon
Examination ModeOffline and Offline
JSSC Official Websitehttps://jssc.jharkhand.gov.in/
JSSC Exam Update 2025
JSSC Exam Update 2025

JSSC New Chairman 2025 Details

झारखंड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधर तथा राजयभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर सचिव, जल संसाधन विभाग, झारखण्ड, राँची के पदपर पदस्थापित श्री प्रशान्त कुमार, भा.प्र.से. (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, वित्त विभाग, झारखण्ड, राँची तथा अध्यक्ष, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची) के दिनांक 07.04.2025 से 02.05.2025 तक उपार्जित अवकाश पर प्रस्थान करने के फलस्वरूप इनके अवकाश से वापस लौटने तक की अवधि तक श्री मनीष रंजन को JSSC का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह अब 07 अप्रैल 2025 से 02 मई 2025 तक के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्ही के कार्यकाल में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जा सकता है।

कौन है मनीष रंजन जिन्हें JSSC का अध्य्क्ष चुना गया

मनीष रंजन का जन्म 10 जुलाई 1975 को हुआ था। वह बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं, परन्तु उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के नेतरहाट से पूरी की और बिहार से अपनी बोर्ड परीक्षाएं दीं, जहाँ वे 12वीं में टॉपर रहे। मनीष रंजन झारखंड कैडर 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं जो वर्तमान में श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान राँची के निदेशक है, इसके इलावा वह झारखण्ड के खूंटी और हजारीबाग समेत कई जिलों में उपायुक्त रह चुके हैं। मनीष रंजन एक लेखक भी हैं और उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।

उपलब्धियां

  • आईएएस मनीष रंजन को 2007 में राष्ट्रपति से निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • 2008 और 2009 में देवघर एवं पाकुड़ में मनरेगा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री से मनरेगा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • हाल ही में ई-गवर्नेंस के लिए 27वां राष्ट्रीय पुरस्कार पाने करने का गौरव प्राप्त है।
  • मनीष रंजन को वर्ष 2022 में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में आयोजित 16वें मिड करियर ट्रेनिंग के फेज फोर में 94 आईएएस अधिकारियों में से डायरेक्टर गोल्ड मेडल और ट्रेनिंग में पहला स्थान मिला था।

2007 में डॉक्‍टरेट की उपाधि हाशिल की

मनीष रंजन ने साल 2002 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की, मनीष रंजन ने आईएएस अधिकारी बनने के बाद भी अपनी पढाई जारी रखा। उन्होंने आईएएस बनने के बाद 2007 में प्रबंधन और वाणिज्य विषय में झारखंड के चर्चित रांची यूनिवर्सिटी से शोध पूरा किया और पीएचडी की डिग्री हासिल की। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड, जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी, अमेरिका, फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, जर्मनी, इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, तुरीन, इटली एवं कोरिया डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, दक्षिण कोरिया में अध्ययन किया है।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

JSSC New Chairman NoticeClick HereNew icon
JSSC Official WebsiteClick Here

FAQ’s

JSSC New Chairman 2025 Name?

Jharkhand Jharkhand Staff Selection Commission New Chairman is IAS. Manish Ranjan from 07.04.2025 to 02.05.2025

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको JSSC Exam Update 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment