Jharkhand Police New Vacancy 2025 | झारखण्ड में पुलिस की बम्फर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Jharkhand Police New Vacancy 2025: पुलिस मुख्यालय रांची के द्वारा झारखण्ड में पुलिस भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत सूबेदार एवं हवलदार के कुल 25 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति किया जा रहा है। वैसे उम्मीदवार जो झारखण्ड पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते है वह इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। Jharkhand Police Vacancy 2025 का सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है अभ्यर्थि आवेदन करने से पहले निचे दी गई महत्वपूर्ण बिंदुओं को पूरा अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Police Recruitment 2025: Overview

Name of VacancyJharkhand Police Vacancy 2025
Name of DepartmentJharkhand Police Headquarters, Dhurwa, Ranchi
Name of PostInstructor and Senior Instructor
No. of Post25
Job LocationRanchi, Jamshedpur, Hazaribag, latehar
Application ModeOffline
Selection ModeInterview
Date of Interview28-29 January 2025
Salary₹30000-40000/-
Official Websitehttps://jhpolice.gov.in/
Jharkhand Police New Vacancy 2025
Jharkhand Police New Vacancy 2025

Jharkhand Police New Vacancy 2025 Post Information

पद का नामपदों की संख्या
अनुदेशक21
वरीय अनुदेशक (हवलदार)04
कुल पद25

Jharkhand Police Vacancy 2025 Age Limit

झारखण्ड पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है। वंही अनुदेशक पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष एवं वरीय अनुदेशक के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है।

Salary Details

  • अनुदेशक: रु30,000/- प्रतिमाह
  • वरीय अनुदेशक: रु40,000/- प्रतिमाह
  • एक वर्ष की सेवा अवधि के उपरांत उक्त पदों पर कार्यरत पदाधिकारियो/कर्मियों को प्रतिशत मानदेय में वृद्धि की जाएगी तथा अन्य भाता भी दिया जायेगा।

Jharkhand Police Vacancy 2025 Eligibility

  • इस भर्ती के लिए सेवानिवृत सैनिक योग्य माने जायेंग। झारखण्ड राज्य के भूतपूर्व सैनिक उपलब्ध न होने की स्थिति में ही विवेचित रिक्त पदों पर दूसरे राज्यों के भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जायेगी।
  • भर्ती में कम उम्र, कोर्स ग्रेडिंग, शैक्षणिक योग्यता एवं उग्रवाद ग्रसित क्षेत्र में ऑपरेशन का अनुभव प्राप्त भूतपूर्व सैनिको को प्राथमिकता दिया जायेगा
  • वरीय अनुदेशक के उम्मीदवार नीचे दिये गए किसी दो कोर्स में कम से कम ‘B’/’BY’ ग्रेड हासिल किया हो, जिनमें से प्लाटून कमांडर कोर्स अनिवार्य है तथा अनुदेशक ने किसी एक कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया हो:-
    • (i) कमांडो कोर्स/एन०एस०जी० कमांडो।
    • (ii) काउन्टर इन्सरजेन्सी कार्स।
    • (ⅲ) प्लाटून वेपन कोर्स।
    • (iv) पी०टी० कोर्स।
    • (v) पी०सी० कोर्स।
    • (vi) एफ०ई०/आई०ई०डी० कोर्स।

यह भी पढ़ें:-

Jharkhand Police Vacancy 2025 Selection Process

झारखण्ड पुलिस की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन Walk=In Interview के माध्यम से किया जाएगा। नियुक्ति हेतु साक्षात्कार, दिनांक 28 एवं 29.01.2025 को समय 10.00 बजे से झारखण्ड सशस्त्र पुलिस, 01 बटालियन, (जैप-01) परिसर, डोरण्डा, राँची, झारखण्ड में होगा। इक्छुक उम्मीदवार सभी दस्तावेज़ों की मूलप्रति एवं उसकी छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Important Documents

  1. डिस्चार्ज बुक
  2. पी.पी.ओ. (PPO)
  3. पहचान-पत्र
  4. कोर्स का मूल सर्टिफिकेट
  5. चार स्टाम्प साइज़ फ़ोटो

Important Links

Application FormClick Here
Vacancy NotificationNew iconClick Here
Official WebsiteClick Here

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand Police New Vacancy 2025 के बारे में बताया हु। मैं आशा करता हु की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें।

Leave a Comment