Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025 | झारखण्ड में संविदा आधारित एक और नई भर्ती का विज्ञापन जारी

Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025: नौकरी की आश लगाए युवाओं के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा संविदा आधारित एक और नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला स्तर पर निकाली गयी है जिसमें जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, संरक्षण पदाधिकारी, परामर्शदाता एवं सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का पद रखा गया है जिसे राज्य के सभी परुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस भर्ती का आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं माँगा गया है यानि आप इस भर्ती का फॉर्म निःशुल्क सबमिट कर सकते है। आवेदन ऑफलाइन मोड के माध्यम से माँगा गया है जिसका अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है तो आप इसके पदों के अनुरूप पात्रता को पढ़कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन सबमिट कर दें।

Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025 Overview

Name of ArticleJharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025
DepartmentSocial Welfare Department, Jharkhand
Who Can ApplyMale & Female
PostVarious Post
No. of Vacancies04
Job TypeContract Based
Job LocationPalamu, Jharkhand
Application ModeOnline
Application FeeNil
Apply Start Date01.03.2025
Apply Last Date19.03.2025
Official Websitehttps://palamu.nic.in
Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025
Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025

Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025 Details

Sl No.Name of PostNo. of Posts
1जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी01
2संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देख-रेख)01
3परामर्शदाता01
4सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर01

Age and Salary Details

Post NameAge Limit (year)Salary (in Rs)
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी35-4544,023/-
संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देख-रेख)30-4527,804/-
परामर्शदाता30-4518,536/-
सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर21-3513,240/-

Post Wise Qualification and Experience Details

  1. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी:-
    • सामाजिक कार्य /मनोविज्ञान / समाज शास्त्र एवं विधि में स्नातकोत्तर की डिग्री। किसी सरकारी मान्यता विश्वविद्यालय /से प्राप्त संस्थान एम०बी०ए०/पी०जी०डी०बी०ए०/पी०जी०डी०बी०एम०/पी०जी०डी०आर०डी० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • बाल कल्याण/बाल संरक्षण के क्षेत्र में कम से कम 05 वर्ष का अनुभव
  2. संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देख-रेख):-
    • सामाजिक कार्य /मनोविज्ञान / समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री। किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से एम०बी०ए० /पी०जी०डी०बी०ए०/पी०जी०डी०वी०एम०/पी०जी०डी०आर०डी० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • बाल कल्याण/बाल संरक्षण के क्षेत्र में कम से कम-03 वर्ष का अनुभव
  3. परामर्शदाता:-
    • सामाजिक कार्य /मनोविज्ञान / समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से एम०बी०ए०/पी०जी०डी०बी०ए०/पी०जी०डी०बी०एम०/पी०जी०डी०आर०डी० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • बाल विकास एवं काउसिलिंग में कम से कम-02 वर्ष का अनुभव
  4. सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर:-
    • किसी भी संकाय में स्नातक । कम्प्यूटर दक्षता एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी में टंकण। हिन्दी-30 W.P.M एवं अंग्रेजी-35 W.P.M. सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी०सी०ए० / एम०सी०ए० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • सरकारी संस्थान, लोक उपक्रम, मान्यता प्राप्त संस्थान में न्यूनतम 03 वर्ष का कम्प्यूटर कार्य / कार्यालय कार्य का अनुभव।

यह भी पढ़ें:-

Apply Process

  • आवेदन हेतु प्रपत्र एवं नियुक्ति की विस्तृत जानकारी जिला के अधिकारिक बेवसाईट www.palamu.nic.in पर देखा जा सकता है।
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19-03-2025 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट / कुरियर से जिला समाज कल्याण कार्यालय, पलामू (पलामू समाहरणालय ब्लॉक-बी०) के पते पर भेजा जा सकता है।
  • आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवेदन करने का पता

जिला समाज कल्याण कार्यालय, पलामू (पलामू समाहरणालय ब्लॉक-बी०) मेदिनीनगर, जिला- पलामू (झारखण्ड) पिन कोड-622101.

Important Links

Download ApplicationClick HereNew icon
Notification DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025 Apply Process?

Offline by Speed Post

Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti Apply Last Date?

19 March 2025

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand Mission Vatsalya Yojana Bharti 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment