Jharkhand Maiya Samman Yojana Breaking News बड़ी खुशखबरी इन महिलाओं के खाते में आएंगे ₹10,000 एक साथ

Jharkhand Maiya Samman Yojana Breaking News: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने घोषणा की है की जनवरी 2025 से भुगतान से वंचित रहीं महिलाओं को अब एकमुश्त ₹10,000 तक की राशि मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक राज्य में ऐसे कुल 20 हजार से भी अधिक महिलाएं है जिनका सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है आपको बता दें ये सभी महिलाएं पहले होल्ड लिस्ट में शामिल थे, जिनका क़िस्त का भुगतान तकनीकी कारणों से रोक कर रखा गया था। परंतु अब इन महिलाओं का सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें होल्ड लिस्ट से हटा दिया गया है और इन्हे सरकार ने एक साथ ₹10,000 देने का एलान कर दिया है।

Jharkhand Maiya Samman Yojana 2024-25: Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना
योजना शुरू की गईझारखण्ड सरकार द्वारा
योजना का उदेश्यराज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु
योजना की राशिरु2500 प्रति माह
भुगतान की राशिरु10,000/-
भुगतान प्रकियाडीबीटी (DBT)
आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर1800-890-0215
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mmmsy.jharkhand.gov.in/
Jharkhand Maiya Samman Yojana Breaking News
Jharkhand Maiya Samman Yojana Breaking News

इस वजह से रुका था लाभुकों का पैसा

वैसे महिलाएं जिनका भुगतान रुका हुआ है उनके लिए सरकार ने दलील देते हुए कहा है की विभागीय जांच में पाया गया कि कई लाभार्थियों के बैंक खातों से आधार लिंक नहीं थे, कुछ के आधार नंबर या बैंक खाता नंबर गलत दर्ज थे। इतना ही नहीं, कुछ परिवारों में एक ही बैंक खाता नंबर कई लाभार्थियों के साथ लिंक कर दिया है, और राज्य के कई जिलों के द्वारा अयोग्य लाभुकों के द्वारा इस योजना से जुड़ कर लाभ उठाने का मामला भी सामने आया है इस वजह से राज्य के कुल 77,000 महिलाओं का पैसा होल्ड पर रखा गया है।

परन्तु अब राज्य के 20,000 से अधिक महिलाओं का सत्यापन पूरा हो चुका है, इन महिलाओं के खाते में अब बिना किसी देरी के अगले 3-4 दिनों के अंदर बकाया राशि ट्रांसफर की जा सकती है। फिलहाल राज्य की ओर से जिला अनुसार अप्रैल माह की किस्त के रूप में रु2500 का भुगतान शुरू कर दिया गया है।

Jharkhand Maiya Samman Yojana Breaking News जाने कब तक होगा रुकी हुई क़िस्त का भुगतान

मईयाँ सम्मान योजना के सभी योग्य लाभुकों के खाते में अप्रैल माह की राशि (रु2500) भेजें शुरू कर दिए है ओर अगले 2-3 दिनों के अंदर राज्य की सभी जिले केमहिलाओं के खाते में यह राशि भेज दी जाएगी यदि भुगतान प्रक्रिया में देरी हुई, तो सरकार को जून माह की राशि भी एक साथ देनी पड़ सकती है। ऐसे में कुछ लाभार्थियों को ₹10,000 या उससे अधिक की राशि एक साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Beneficiary LoginClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

मंईयां सम्मान योजना जून महीने में महिलाओं को कितना पैसा दिया जायेगा?

Rs. 10,000

मंईयां सम्मान योजना रु2500 किस महीने के क लिए दिया जा रहा है?

April 2025

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand Maiya Samman Yojana Breking News के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment