Jharkhand District and Block Level Bharti 2025 | झारखण्ड राज्य में जिला और प्रखण्ड लेवल पर आ गई नई भर्ती, सैलरी 35 हजार महीना

Jharkhand District and Block Level Bharti 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार अंतर्गत जिला और प्रखण्ड स्तर पर बंफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत 12वीं से लेकर स्नातक पास सभी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है तो आप दिनांक 05 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक आवेदन दे सकते है। इस भर्ती की पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है ताकि आप इस भर्ती के लिए अपना फॉर्म जल्द से जल्द भर सकें।

Jharkhand District and Block Level Bharti 2025: Overview

Bharti NameJharkhand District and Block Level Bharti 2025
DepartmentDistrict Rural Development Department Agency (DRDA)
Post NameTraining Coordinator, Block Coordinator & Accountant-cum-computer Operator
Total Post09
Job TypeContract Based
Job LevelDistrict & Block Level
Job LocationPakur, Jharkhand
Application ModeOnline
Apply Start Date05 March 2025
Apply Last Date29 March 2025
Official Websitehttps://pakur.nic.in
Jharkhand District and Block Level Bharti 2025
Jharkhand District and Block Level Bharti 2025

Jharkhand District and Block Level Vacancy Post Details

क्र० सं०पद का नामपदों की संख्या
1प्रशिक्षण समन्वयक01
2प्रखण्ड समन्वयक03
3लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर05

Age Limit for Jharkhand District and Block Level Vacancy

  • प्रशिक्षण समन्वयक हेतु उम्र सीमा:- 22-45 वर्ष।
  • प्रखण्ड समन्वयक हेतु उम्र सीमा:- 22-45 वर्ष।
  • लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु उम्र सीमा:- 18-30 वर्ष।
  • उम्र की गणना 01/01/2025 के आधार पर की जाएगी।

Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBCRs. 0/-
SC/ST/PwBDRs. 0/-

Jharkhand District and Block Level Vacancy Salary Details ?

पद का नामसैलरी
प्रशिक्षण समन्वयकरु 25000/-
प्रखण्ड समन्वयकरु 18000/-
लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटररु 10000/-

Required Qualification

  • प्रशिक्षण समन्वयक:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट /को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क में स्नातक उत्तीर्ण एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव।
  • प्रखण्ड समन्वयक:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट /को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क में स्नातक उत्तीर्ण एवं एक वर्ष का कार्यानुभव अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण एवं एक वर्ष का कार्यानुभव।
  • लेखपाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर:- मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ छह माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण दक्षता अनिवार्य।

Selection Process

  1. Written Exam
  2. Merit List
  3. Documents Verification

Online Apply Process

  • सर्वप्रथम URL http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाएँ।
  • अब Recruitment Portal के Home Page के Current Openings सेक्शन में जाएँ।
  • Online Register बटन में क्लिक करें।
  • Apply Online में क्लिक करें।
  • Registration करने के बाद Login Here में क्लिक करें।
  • Login के बाद उसे पोस्ट का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन के लिए मांगे गए सूचनाओं को विभिन्न स्टेप्स में भरें।
  • Photo & Signature अपलोड करें।
  • अपने द्वारा भरे गए सभी विवरणों को देखकर Final Submit बटन में क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Online ApplyClick HereNew icon
Vacancy DetailsClick Here
Official Website Click Here

Important FAQ’s

Jharkhand District and Block Level Bharti 2025 Apply Start Date?

05 March 2025

Jharkhand District and Block Level Bharti Last Date?

29 March 2025

Application Fee for Jharkhand District and Block Level Bharti 2025 ?

Nil

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको मैंने  Jharkhand District and Block Level Bharti 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment