Jharkhand Civil Court Vacancy 2025: झारखण्ड सरकार द्वारा सिविल कोर्ट में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बम्फर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती सिविल कोर्ट अंतर्गत चतुर्थ वर्गीय (ग्रुप-डी) पदों पर नियुक्ति हेतु निकाली गई है जिसमें अनुसेवक, ट्रेजरी सरकार, रात्रि प्रहरी एवं स्वीपर के पद रिक्त है। इस भर्ती के लिए आवेदन 30 जनवरी 2025 से शुरू हो चूका है और आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है।
वैसे अभ्यर्थी जो झारखंड के निवासी है वह इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है। इस भर्ती की उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी इस लेख में दिया गया है। अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले निचे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 Overview
Advt. No. | 01/2025 |
Article Name | Jharkhand High Court Recruitment 2024 |
Department | Civil Court Godda, Jharkhand |
Name of Post | अनुसेवक, ट्रेजरी सरकार, रात्रि प्रहरी, स्वीपर |
Total No. of Post | 17 |
Job Location | Godda, Jharkhand |
Qualification | 10th Pass |
Apply Mode | Offline |
Apply Start Date | 30.01.2025 |
Apply Last Date | 03.03.2025 |
Official Website | https://godda.dcourts.gov.in/ |

Jharkhand Civil Court Vacancy 2025 PDF Notification
व्यवहार न्यायालय, गोड्डा में ग्रुप-डी के रिक्त पदों पर अनुसेवक, ट्रेजरी सरकार, रात्रि प्रहरी एवं स्वीपर की सीधी नियुक्ति हेतु भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिक्शन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से विहित पत्र में स्वहस्तलिखित आवेदन आमंत्रित किये गए है।राज्य के सभी जिले के आवेदन जो दसवीँ पास है वह इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन दे सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
Godda Civil Court Vacancy 2025 Post Details

Application Fee
Category | Application Fee |
---|---|
GEN/EWS/OBC | रु 0/- |
SC/ST/PwBD | रु 0/- |
Age Limit
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा दिनांक 01.08.2023 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्यजाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, पिछड़ी जाति/अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए (उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवेदक की सेवा शर्त व्यवहार न्यायालय नियमावली के अनुसार होगी)।
Qualification & Salary Details
पद का नाम | योग्यता | वेतनमान |
---|---|---|
अनुसेवक | मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष | रु० 18,000-56,900/-लेवल-1 |
ट्रेजरी सरकार | मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष | रु० 18,000-56,900/-लेवल-1 |
रात्रि प्रहरी | मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष एवं इस क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव तथा कार्य विशेष में प्रशिक्षित। गृह आरक्षी / प्रतिष्ठित सुरक्षा संस्था के अभ्यर्थी को प्राथमिकता | रु० 18,000-56,900/-लेवल-1 |
स्वीपर | मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष एवं इस क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव तथा कार्य विशेष में प्रशिक्षण | रु० 18,000-56,900/-लेवल-1 |
यह भी पढ़ें:-
- Jharkhand Health Department Vaacncy 2025
- Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2025
- Jharkhand Filed Coordinator Vacancy 2025
How to Apply
- आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय, गोड्डा की वेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/godda से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
- अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्गके आवेदक आरक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ आवश्य संलग्न करें।
- उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदनपत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मी. x 11 से. मी. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर रू0 42/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवदेन पत्र के साथ संलग्न हो।
- उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्रन्यायाधीश, गोड्डा को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में विज्ञापन प्रकाशितहोने की तिथि से दिनांक 03.03.2025 तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
आवेदन भेजने का पता (निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट या हाथों हाथ)
सेवा में,प्रभारी न्यायाधीश,व्यवहार न्यायालय, गोड्डा (झारखण्ड)पिन-814133
Important Links
Application Form![]() | Click Here |
PDF Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s
Godda Civil Court Vacancy 2025 Apply Last Date?
03 March 2025
Godda Civil Court Vacancy 2025 Application Fee?
Nil
Who Can Apply for Godda Civil Court Vacancy 2025?
All District of Jharkhand Candidate
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Jharkhand Civil Court Vacancy 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।