JAC Class 11th Registration Form 2024: झारखण्ड अधिविध परिषद राँची के द्वारा सत्र 2024-26 के वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए में 11वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। उक्त परीक्षा हेतु पंजीयन प्रपत्र एवं वर्ष 2025 की कक्षा 11 की परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र विलम्ब शुल्क रहित 30.11.2024 से 16.12.2024 तक एवं विलम्ब शुल्क सहित 17.12.2024 से 21.12.2024 तक भरें जायेंगे।
ऑनलाइन पंजीयन परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय द्वाराकिया जाएगा। पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं शुल्क विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसकेअनुरूप +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य आवेदन प्रपत्र भरेंगे।
पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र 2 विद्यालय/इंटरमहाविद्यालय द्वारा संधारित List of Student (LoS) प्रपत्र के अनुसार ही भरा जायेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में इसके लिए +2 विद्यालय/इंटर महाविद्यालय प्राचार्य एवं नोडल पदाधिकारी जिम्मेवार माने जायेंगे।
वैसे +2 विद्यालय/इंटर महाविद्यालय, जिन्हें Login ID एवं Password प्राप्त नहीं है या वे प्रथम बार पंजीयन की कार्रवाई कर रहे हैं, Login ID एवं Password के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से परिषद् कार्यालय में अनुरोध करेंगे
जिन छात्र/छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात् जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सत्र 2020-22) या उससे पूर्व हो, उन्हें नये रूप से पुनः पंजीयन (Fresh registration) कराना अनिवार्य होगा तथा कक्षा 11 की परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना आवश्यक होगा। कक्षा 11 की परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही ऐसे छात्र/छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा, 2026 के लिए पात्र होंगे।
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको JAC Class 11th Registration Form 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।