JAC Board Result Update 2025: यदि आप इस वर्ष झारखण्ड बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा इंटर की परीक्षा दिए हैं और आप जानना चाहते है की झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जाँच कब से शुरू होगी और कब तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है? तो इसको लेकर आप सभी छात्रों के लिए जैक बोर्ड के तरफ से एक बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है JAC Board की ओर से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है जिसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूं तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ना क्यों की इस पोस्ट में हमने झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 की कॉपियों की जाँच और रिजल्ट का डेट के बारे में विस्त्रपूर्वक बताया है।
JAC Board Class 10th 12th Result 2025 Overview
Article Name | JAC Board Result Update 2025 |
Board Name | Jharkhand Academic Council (JAC) Ranchi |
State Name | Jharkhand |
Board Class | 10th and 12th |
Category | Board Exam |
Exam Start Date | 11 February 2025 |
Copy Checking Date | After 15 March 2025 |
Result Date | 15 June 2025 (Expected) |
Official Website | https://jacexamportal.in/ |

JAC Board Result Update 2025 Copy Check
झारखण्ड ऐकडेमिक कॉउंसिल की और से झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 की कॉपियों की जाँच की तैयारी शुरू कर दी गई है। जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जाँच होली के बाद शुरू कर दी जाएगी, कॉपी जाँच के लिए बोर्ड के द्वारा राज्य में कुल 60 मूल्यांकन केंद्र भी बनाये गए है। JAC Board के तरफ से जानकारी दी गई की JAC 10th 12th Exam 2025 की कॉपियों की जाँच में कम से कम 1 माह का समय लगेगा संभावना जताई गई है की 20 अप्रैल तक कॉपियों की जाँच पूरा कर लिया जायेगा।
JAC Board Result Date 2025
झारखण्ड में मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से शुरू हुई है, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 2086 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। इस वर्ष मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में कुल 4.33 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है वंही इंटर की परीक्षा में कुल 3.50 लाख परीक्षार्थिओं ने भाग लिया है, कुल मिलकर कहा जाये तो कुल 7.83 लाख छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है तो उन्हें बता दें की झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जून तक जारी होने की संभावना है।
पेपर लीक मामले की भी हो रही जांच
जैसा की आप सभी को मालूम होगा की जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में पेपर लीक का मामला आया था जिसके बाद जैक ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए मैट्रिक की हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द करते हुए पुनः दिनांक 07 से 08 मार्च को आयोजित करने का फैशला लिया है। इस मामले पर कोडरमा पुलिस ने पेपर लीक करने वाले आधार दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है तथा पेपर लीक मामले में शामिल और भी लोग है जिनकी जांच पड़ताल चल रही है।
यह भी पढ़ें:-
- JAC Class 8th 9th New Exam Date 2025 Download Date Sheet
- JAC Board 10th New Exam Date 2025
- JAC Akanksha Admit Card 2025 [Download]
Important Links
JAC Official Website | Click Here![]() |
FAQ’s
JAC Board Exam 2025 Copy Check Date?
JAC Board 10th and 12th Exam Copy Check Start From 15 March to 20 April 2025
JAC Board Result Date 2025?
15 June 2025
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको JAC Board Result Update 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।