JAC 10th Paper Leak 2025: जैसा की आप सभी को मालूम है झारखण्ड में 11 फरवरी 2025 से 10वीं परीक्षा शुरू हो चुकी है परन्तु इसी बिच दिनांक 18.02.2025 एवं 20.02.2025 को आयोजित हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्न-पत्र परीक्षा से 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसके बाद झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के द्वारा नोटिस जारी कर इस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है परन्तु इसी बिच एक और विषय का पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है। तो आये दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे इस वायरल न्यूज़ के बारे में।
JAC Board 10th Examination 2025 Overview
Article | JAC 10th Paper Leak 2025 |
Exam | Jharlkhand Annual Secondary Exam 2025 |
Board | Jharkhand Academic Council (JAC,Ranchi) |
State | Jharkhand State |
Class | 10th |
Category | Board Exam |
Exam Start From | 11 February 2025 |
Paper Leak Exam Date | 18 & 20 February 2025 |
Paper Leak Subject | Hindi & Science Subject |
Official Website | https://jacexamportal.in/ |

JAC 10th Paper Leak 2025 Live Update
झारखण्ड में 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद एक और विषय की परीक्षा रद्द होने वाली है क्योंकि उनकी भी पेपर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जी हाँ अब कक्षा दसवीं की संस्कृत विषय का पेपर वायरल होने का खबर सामने निकल कर आ रहा है कई यूट्यूब चैनल के माध्यम से पेपर लीक का वायरल वीडियो तेजी से घूमने लगा है।
आपको बता दें की झारखण्ड में 10वीं की संस्कृत की परीक्षा दिनांक 22.02.2025 को आयोजित किया गया परन्तु संस्कृत के परीक्षा के प्रश्न पत्र को भी लेकर काफी चर्चा हो रही है, यदि यह बात सही शाबित होती है तो ऐसे में छात्रों के भविष्य का क्या होगा हलाकि इसको लेकर जैक बोर्ड ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है लेकिन हो सकता है इस विषय की परीक्षा भी जल्द रद्द हो सकती है।
पेपर लीक मामले पर डीजीपी अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग संस्कृत का पेपर के बारे में पुराने पेपर को नेट पर डालकर अफवाह फैला रहे हैं और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश हो रही है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी डीजेपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पेपर लीक में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। कोडरमा से तार जुड़े हुए पाए गए और कुछ और लोग अरेस्ट हुए हैं केस खुल चुका है जो लोग इसके पीछे इन्वॉल्व है वो पकड़े गए हैं उनके डिजिटल डिवाइस से बहुत तरह-तरह की इंफॉर्मेशन मिली है उस परे आगे कार्रवाई हो रही है।
- झारखण्ड बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक का मामला, जैक ने जारी किया आवश्यक सूचना
- जैक बोर्ड 10वीं और 12वीं का रुटीन जारी, यंहा से करें डाउनलोड
- झारखण्ड में 10वीं पास के लिए आ गई चौकीदार की 354 पदों पर भर्ती
Important Links
Exam Canceled Notice | Click Here![]() |
Download Exam Routine | Click Here |
Official Website | Click Here |
Important FAQ’s
क्या जैक बोर्ड कक्षा दसवीं की संस्कृत की परीक्षा रद्द हो गई है?
नहीं जैक बोर्ड द्वारा अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हई है।
जैक बोर्ड कक्षा दसवीं की हिंदी व विज्ञान की परीक्षा कब होगी?
जल्द होगी
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको JAC 10th Paper Leak 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।