JAC 10th Paper Leak 2025 Breaking News: हिंदी विज्ञान के बाद एक और विषय का पेपर लीक, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

JAC 10th Paper Leak 2025: जैसा की आप सभी को मालूम है झारखण्ड में 11 फरवरी 2025 से 10वीं परीक्षा शुरू हो चुकी है परन्तु इसी बिच दिनांक 18.02.2025 एवं 20.02.2025 को आयोजित हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्न-पत्र परीक्षा से 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसके बाद झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के द्वारा नोटिस जारी कर इस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है परन्तु इसी बिच एक और विषय का पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है। तो आये दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे इस वायरल न्यूज़ के बारे में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board 10th Examination 2025 Overview

ArticleJAC 10th Paper Leak 2025
ExamJharlkhand Annual Secondary Exam 2025
BoardJharkhand Academic Council (JAC,Ranchi)
StateJharkhand State
Class10th
CategoryBoard Exam
Exam Start From11 February 2025
Paper Leak Exam Date18 & 20 February 2025
Paper Leak SubjectHindi & Science Subject
Official Websitehttps://jacexamportal.in/
JAC 10th Paper Leak 2025
JAC 10th Paper Leak 2025

JAC 10th Paper Leak 2025 Live Update

झारखण्ड में 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद एक और विषय की परीक्षा रद्द होने वाली है क्योंकि उनकी भी पेपर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जी हाँ अब कक्षा दसवीं की संस्कृत विषय का पेपर वायरल होने का खबर सामने निकल कर आ रहा है कई यूट्यूब चैनल के माध्यम से पेपर लीक का वायरल वीडियो तेजी से घूमने लगा है।

आपको बता दें की झारखण्ड में 10वीं की संस्कृत की परीक्षा दिनांक 22.02.2025 को आयोजित किया गया परन्तु संस्कृत के परीक्षा के प्रश्न पत्र को भी लेकर काफी चर्चा हो रही है, यदि यह बात सही शाबित होती है तो ऐसे में छात्रों के भविष्य का क्या होगा हलाकि इसको लेकर जैक बोर्ड ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है लेकिन हो सकता है इस विषय की परीक्षा भी जल्द रद्द हो सकती है।

पेपर लीक मामले पर डीजीपी अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग संस्कृत का पेपर के बारे में पुराने पेपर को नेट पर डालकर अफवाह फैला रहे हैं और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश हो रही है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी डीजेपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पेपर लीक में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। कोडरमा से तार जुड़े हुए पाए गए और कुछ और लोग अरेस्ट हुए हैं केस खुल चुका है जो लोग इसके पीछे इन्वॉल्व है वो पकड़े गए हैं उनके डिजिटल डिवाइस से बहुत तरह-तरह की इंफॉर्मेशन मिली है उस परे आगे कार्रवाई हो रही है।

Important Links

Exam Canceled NoticeClick HereNew icon
Download Exam RoutineClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

क्या जैक बोर्ड कक्षा दसवीं की संस्कृत की परीक्षा रद्द हो गई है?

नहीं जैक बोर्ड द्वारा अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हई है।

जैक बोर्ड कक्षा दसवीं की हिंदी व विज्ञान की परीक्षा कब होगी?

जल्द होगी

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको JAC 10th Paper Leak 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment