SIR Form Submit Status Check 2025: BLO ने फॉर्म सबमिट किया कि नहीं कैसे चेक करें, डिजिटल रूप से

SIR Form Submit Status Check 2025: अगर आपने अपना SIR फॉर्म को भर दिया है तो चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई ऑनलाइन तरीकों से आप अपना स्टेटस बहुत ही आसान तरीके से चेक कर सकते हैं। चेक करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका फॉर्म सही तरीके से सही जानकारी अपलोड हुई हैं या नहीं। इसको चेक करना सभी मतदाताओं के लिए बहुत जरूरी प्रक्रिया है, अब आप इस फॉर्म की स्थिति को एक क्लिक में डिजिटल रूप से बहुत ही आसान तरीके से चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
SIR Form Submit Status Check 2025
SIR Form Submit Status Check 2025

SIR Form Submit Status Check 2025: आखिर क्या है ये SIR फॉर्म जानिए?

SIR फॉर्म एक ऐसा Application है जो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फार्म है। इसका मुख्य उद्देश्य उन सभी मतदाताओं को जोड़ना जो BLO सर्व प्रक्रिया के दौरान छूट गये हो। इसका उपयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ना सुधार करना या हटवाने के लिए किया जाता है। अगर आप वोटर कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया जैसे की वोटर कार्ड बनाना या फिर उसमे किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेहद जरूरी फार्म है।

SIR Form Submit Status Check 2025: SIR फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आप अधीकारिक पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • Login वाले सेक्शन पर क्लिक कर लॉगिन करें।
  • वहाँ अपना EPIC Number डालकर सर्च करें।
  • लॉगिन करने के बाद Check Status विकल्प खोजें फॉर्म का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • उसके बाद यदि Registration Number डाले।
  • Check Status पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको SIR From की पूरी जानकारी दिखे जाएगी।
  • जरूरत पड़े तो SMS या ईमेल भी चेक करेंकई बार फॉर्म का अपडेट SMS या ईमेल के माध्यम से भी भेजा जाता है।
  • समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क करें Website के Help या Contact Us सेक्शन में जानकारी मिल जाती है

SIR फॉर्म स्टेटस चेक करना क्यों है इतना जरूरी?

SIR फॉर्म स्टेटस चेक करना इसीलिए जरूरी है क्योंकि आपने अगर फॉर्म भरते समय कुछ गलती किए होंगे तो आपको पता चल जाएगा। जिससे आप उसको सुधार करने की प्रक्रिया को तुरंत कर पाए। उसके बाद आप चुनाव आयोग की प्रणाली में सही तरीके से दर्ज हो सकेंगे। तभी आपका नाम वोटर सूची में दिख पाएगा, अन्ना था आप मतदान का अधिकार हो सकते हैं। स्टेटस चेक करने से यह साफ-साफ पता चलता है कि आपका नाम अगला मतदाता सूची में सुरक्षित रहेगा की नहीं। इसीलिए इस प्रक्रिया को इतना जरूरी समझा जा रहा है।

Status Submitted नहीं हुआ है तो क्या करें और उसको कैसे सुधरे?

अगर आपका स्टेटस सबमिट नहीं हुआ है तो कोई चिंता करने का जरूरत नहीं है , सबसे पहले आप एक बार BLO से संपर्क करके अपना जानकारी को अपडेट कर लीजिए। उसके बाद आप फॉर्म को दोबारा भरे, उसके बाद भी अगर आपका किसी प्रकार कि गलत जानकारी नाम नहीं देख पा रहे हैं, तो आप उसकी शिकायत अपने नजदीकी ERO के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं। इस तरह से पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment