Ranchi Chowkidar Recruitment 2024 [311 Post] राँची चौकीदार भर्ती 2024 का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू

Ranchi Chowkidar Recruitment 2024: राँची चौकीदार भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है की कार्यालय उपयुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राँची के द्वारा ग्रामीण चौकीदार की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसे 10वीं पास सभी अभियार्थी आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए कुल 311 पदों पर सीधी नियुक्ति किया जायेगा। यदि आप भी इस फॉर्म को भरना चाहते है तो ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पढ़कर आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ranchi Chowkidar Recruitment 2024: Overview

Article NameRanchi Chowkidar Recruitment 2024
Department NameDistrict Commissioner Office, Ranchi Jharkhand
Job LocationRanchi, Jharkhand
Name of PostChowkidar (Watchman)
Total Post311 Post
Who Can ApplyMale & Female
Qualification10th Pass
Apply ModeOffline (Speed Post)
Apply Start Date09 August 2024
Apply End Date25 August 2024
Official Websitehttps://ranchi.nic.in

Ranchi Chowkidar Vacancy 2024 Post Details

CategoryNo. of Vacancies
General181
ST99
SC00
OBC00
EWS31

Age Limit (as on 01.07.2024)

  • Minimum Age 18 Years
  • Maximum Age for:-
  • General/EWS Category:- 35 Years.
  • BC-I/BC-II Category:- 37 Years.
  • General/EWS/OBC/ (Female ):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Physical Standard

GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Application Fee

परीक्षा शुल्क रूप में अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ावर्ग 200/- रू० एवं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति 100/- रू० का भारतीय पोस्टल ऑड्रर / बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, राँची के नाम से भुगतेय होगा एवं दिव्यांग अभ्यार्थियों एवं महिला अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा निःशुल्क है।

Running Details

  • Male:- 1600 मीटर दौड़ 05 मिनट में।
  • Female:- 1600 मीटर दौड़ 10 मिनट में।

Ranchi Chowkidar Recruitment 2024 Eligibility

चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखण्ड राज्य के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/ बोर्ड से दसवीं कक्षा उर्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।

Salary

वेतनमान – चौकीदार का षष्टम पुनरीक्षित वेतनमान पी०बी०- 1, 5200-20200, ग्रेड-वेतन-1800 के आधारित सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-1 के Pay Matrix Level-1, 18000-56900 के मूल वेतमान 18000.00 तथा समय-समय पर देय अन्य भत्ता।

Ranchi Chowkidar Recruitment 2024 Apply Process

  • Application Form निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
  • इक्छुक उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से सम्बंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से अच्छादित अभ्यर्थियों के लिये) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करते हुये दिनांक 25/08/2024 तक प्रभारी उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, राँची समाहरणालय, राँची ब्लॉक “A” द्वितीय तल्ला, कमरा संख्या-209, राँची-834001 में आवेदन जमा कर सकते है।
  • लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या तथा पद का नाम- चौकीदार मोटे (Bold) अक्षरों में अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट से भेजा जा सकता है।
  • किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त समझा जायेगा।

Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Test (Running Test)
  • Medical Test
  • Documents Verification

Important Dates

Notification Issue Date09 August 2024
Application Start Date09 August 2024
Application Last Date25 August 2024

Important Links

Application FormClick Here
NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

Read Also:-

FAQ’s

Ranchi Chowkidar Recruitment 2024 Total Post ?

Total Post is 311

Ranchi Chowkidar Recruitment Apply Last Date ?

25 August 2024

Leave a Comment