Maiya Samman Yojana Big Announcement: हेमंत सोरेन का बड़ा एलान अब लाभुकों को एक साथ मिलेंगे ₹5000

Maiya Samman Yojana Big Announcement: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की अगली किस्त की भुगतान की राशि को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। वैसे लाभुक जिनका मार्च महीने का पैसा आ गया है और अप्रैल महीने की किस्त की राशि का इंतजार कर रहे है उनके लिए बहुत ही बड़ी खबर आ रही है कि मैया समान योजना अंतर्गत अब अप्रैल महीने का पैसा इस महीने जारी नहीं किया जाएगा बल्कि अब अप्रैल और मई माह का पैसा एक साथ कुल ₹5000 लाभुकों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला आखिर क्यों अप्रैल माहका पैसा इस महीने नहीं देकर मई महीने में एक साथ दिया जा रहा है और यह राशि आपके बैंक खाते में कब तक प्राप्त होगी तो संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें।

Maiya Samman Yojana April 2025 Announcement

पोस्ट का नामMaiya Samman Yojana Big Announcement
योजना का नाममईयाँ सम्मान योजना
योजना शुरू की गईझारखण्ड सरकार द्वारा
योजना का उदेश्यमहिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु
पात्र लाभ्यर्थीझारखंड राज्य की 18-50 वर्ष की महिलाएं
योजना की सहयोग राशिरु2500 प्रति माह
कुल लाभ्यर्थी56 लाख
अगली किश्त की भुगतान की तिथिमई 2025
भुगतान प्रकियाDBT (डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र)
हेल्पलाइन नंबर1800-890-0215
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mmmsy.jharkhand.gov.in/
Maiya Samman Yojana Big Announcement
Maiya Samman Yojana Big Announcement

Maiya Samman Yojana Big Announcement Details

झारखण्ड सरकार द्वारा अप्रैल माह में एक रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की मंईयां सम्मान योजना में अब तक 53 लाख 64 हजार 492 लाभुकों को मार्च तक की राशि उनके खाते में भेज दी गई है। इनमें से करीब 16 लाख ऐसे लाभुक हैं, जिनके बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं। मार्च में इन लाभुकों को इसी शर्त के साथ पैसे मिले हैं कि वे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लेंगे। जिनका अकाउंट और आधार लिंक नहीं होगा, उन्हें अप्रैल से पैसे नहीं दिए जाएंगे।

परन्तु इस बिच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कई जिले में अब भी कुछ लाभुक बचे हैं। उन्हें एक-दो दिन में पैसे भेज दिए जाएंगे। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की कि अप्रैल का आवंटन अभी जिलों को नहीं भेजा गया है। ऐसे में संभावना है कि मई में अप्रैल और मई महीने की राशि एक साथ लाभुकों के खाते में एक साथ ₹5000 की राशि भेजी जाएगी।

जाने जिलावार लाभुकों की संख्या

जिलालाभुकजिलालाभुक
बोकारो349643खूंटी91187
चतरा188606कोडरमा135592
देवघर264787लातेहार135770
धनबाद361253लोहरदगा92781
दुमका207115पाकुड़166794
पूर्वी सिंहभूम313153पलामू354455
गढ़वा236361रामगढ़135728
गिरिडीह466794रांची431393
गोड्डा199065साहिबगंज191303
गुमला166713सरायकेला158501
हजारीबाग273129सिमडेगा95200
जामताड़ा155350प. सिंहभूम193819

सिर्फ इन महिलाओं को ही मिलेगी अप्रैल व मई माह की राशि

  1. आवेदक झारखण्ड की निवासी हो।
  2. आवेदन का उम्र 18-50 वर्ष का हो।
  3. आवेदक का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक अकाउंट हो।
  4. झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार होना आवश्यक।
  5. राशन कार्ड के मामले में पिता अथवा पति का राशन कार्ड को मान्य समझा जाएगा।
  6. लाभुकों का बैंक खाता में DBT active हो।

मईयाँ सम्मान योजना टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर

मईयाँ सम्मान योजना के शिकायत और लाभुकों को घर बैठे इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 जारी किया गया है जिस पर आप फ्री में कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित विभाग में संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज भी कर सकते है।

Jharkhand Maiyan Samman Yojana Announcement News

Jharkhand Maiyan Samman Yojana Announcement

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
More DetailsClick Here

Important FAQ’s

मईयाँ सम्मान योजना बिना आधार लिंक खाते में अप्रैल माह से पैसे आएंगे की नहीं?

झारखण्ड सरकार ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है की मईयाँ सम्मान योजना अंतर्गत बिना आधार लिंक खाते में अप्रैल माह से पैसा नहीं भेजे जायेंगे।

मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना अप्रैल माह का पैसा कब मिलेगा?

मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना अप्रैल माह का पैसा मई महीने में एक साथ ₹5000 भेजा जाएगा।

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Maiya Samman Yojana Big Announcement के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment