Maiya Samman Yojana April Update: राज्य के 2 लाख लाभुकों को अब नहीं मिलेगा मंईयां योजना की राशि, जल्दी देखें

Maiya Samman Yojana April Update: झारखण्ड में मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों के लिए अप्रैल माह का सबसे बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है, आपको बता दें की राज्य के 2 लाख लाभुकों को अब मंईयां योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि नहीं दी जाएगी, इसका सबसे बड़ा वजह लाभुकों का डाटा मिसमैच होना है। जी हाँ राज्य में मंईयां योजना के लगभग दो लाख लाभुकों का डाटा मिसमैच होने से इस योजना के तहत दी जाने वाली सहयोग राशि फिलहाल ट्रांसफर नहीं हो पाई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य में अभी भी 16 लाख से अधिक ऐसे लाभुक है जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, परन्तु फिर भी उनके द्वारा दी गयी अन्य जानकारी सही मिल रही है जिसके आधार पर ऐसे लाभुकों को भी उनके बैंक खातें में सहयोग राशि भेजी जा रही है। झारखंड बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने रिपोर्ट जारी कर 2 लाख से अधिक लाभुकों का डाटा मिसमैच होने का कई कारण बतलाया और और इन लाभुकों को जल्द से जल्द कुछ आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Maiya Samman Yojana April Update Overview

पोस्ट का नामMaiya Samman Yojana April Update
योजना का नामझारखण्ड मईयाँ सम्मान योजना
योजना शुरू की गईझारखण्ड सरकार द्वारा
योजना का उदेश्यमहिलाओं को सव्लंबन बनाना
पात्र लाभ्यर्थीझारखंड राज्य की 18-50 वर्ष की महिलाएं
योजना की सहयोग राशिरु2500 प्रति माह
कुल लाभ्यर्थी56 लाख
होल्ड लाभुकों की संख्या02 लाख
भुगतान प्रकियाडायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र (DBT)
हेल्पलाइन नंबर1800-890-0215
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mmmsy.jharkhand.gov.in/
Maiya Samman Yojana April Update
Maiya Samman Yojana April Update

प्रखंड और पंचायत स्तर पर सभी लाभुकों का हो रहा भौतिक सत्यापन

झारखण्ड मईयाँ सम्मान योजना का फॉर्म सत्यापन हेतु विभिन्न जिलों में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है तथा जमा किये गये कागजात का भी सत्यापन किया जा रहा है। झारखंड बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी डाटा के अनुसार राज्य भर में सत्यापन के दौरान लगभग दो लाख ऐसे लाभुक मिले हैं जिनके द्वारा जमा किये गये कागजात की जानकारी मैच नहीं खा रही है इस कारण ऐसे लाभुकों की राशि फिलहाल होल्ड पर रखा गया है, वैसे लाभुकों को कागजात में आवश्यक सुधार कराने के बाद ही उन्हें राशि ट्रांसफर की जायेगी।

कहा से मिलेगा भौतिक सत्यापन का फॉर्म?

झारखंड मंईयां सम्मान योजना का सत्यापन फॉर्म ग्रामीण स्तर पर सभी पंचायत भवनों अथवा आंगनबाड़ी केंद्र में तथा शहरी क्षेत्र में ब्लॉक और वार्ड में उपलब्ध कराया गया है।। सत्यापन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी पंचायत भवन या वार्ड से सम्पर्क कर सकते है यही से आपको आपका फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे लाभुकों का व्यक्तिगत विवरण दिया गया है जिसे मिलान करके यदि सही हो तो फॉर्म में मांगी गयी कुछ जानकारी को भर कर सत्यापन हेतु लाभुकों का हस्ताक्षर या अंगूंठे का निशान लगा कर अपने आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जमा कर सकते है।

डाटा मिसमैच होने का 3 बड़े कारण

  1. वयक्तिगत विवरण की जानकारी सही नहीं होना:-सत्यापन के दौरान हजारों ऐसे लाभुक पाये गये जिनके आधार कार्ड व राशन कार्ड के नाम में एकरूपता नहीं थी। आधार कार्ड में पता का नाम गलत दर्ज होने तथा आधार कार्ड का पता के अनुरूप राशन कार्ड का पता नहीं था इस कारण भी राशि फिलहाल ट्रांसफर नहीं हो पाई है।
  2. स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर न होना:-लाभुक द्वारा जमा आवेदन के स्वघोषणा पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर ही नहीं किया गया है, इस कारण भी आवेदन का सत्यापन नहीं हो सका इसके अलावा ऐसे लाभुक भी देखने को मिल रहे है जिनका एक से अधिक आवेदन जमा किये हैं।
  3. बैंक खाता का सत्यापन होना:-आपको बता दें की लाभुकों द्वारा राशि ट्रांसफर करने के लिए जो बैंक खाता दिया गया था उसका सत्यापन नहीं हो पाया वैसे कई आवेदन मिले है जिसमे बैंक का खाता संख्या IFSC Code से मैच नहीं कर रहा है। इस कारण लाभुकों के खातें में राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी है।

Note: झारखंड सरकार ने इस सम्बन्ध में होल्ड लाभुकों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए इस गलतियों को जल्द से जल्द सुधार करने को कहा है ताकि होल्ड रखे गए लाभुकों को भी इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Form Correction DetailsClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

मईयाँ सम्मान योजना कुल कितने लाभुकों को होल्ड पर रखा गया है?

मईयाँ सम्मान योजना अंतर्गत कुल 2 लाख लाभुकों को होल्ड पर रखा गया है जिसके सत्यापन के पश्चात सब कुछ सही पाने पर उनके भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना के तहत राज्य में कुल किनते लभ्यार्थी है?

मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना के तहत राज्य में कुल 56 लाख लभ्यार्थी है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Maiya Samman Yojana April Update के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment