Maiya Samman Yojana 17th Installment Out: सभी महिलाओं के खाते में इस तारीख आएंगे 2500 रुपए, फाइनल तिथि जारी

Maiya Samman Yojana 17th Installment: झारखंड राज्य की लाखों महिलाओं के लिए एक बहुत जल्द खुशी का माहौल छाने वाली है, राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंईया सम्मान योजना की 17वीं किश्ती अगले 24 घंटे में जारी किया जाएगा। महिलाओं कि बेसब्री से इंतजार और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में भेजीं जाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Maiya Samman Yojana 17th Installment: Overview

जानकारी विवरण
योजना का नाममेईयां सम्मान योजना
राज्य का नामझारखण्ड
किस्ती संख्या17वीं किस्ती
भुगतान राश₹2500 प्रति लभार्थी
किस्ती जारी तिथि 24 नम्बर 2025
भुगतान माध्यम DBT (Direct Bank Transfer)
Maiya Samman Yojana 17th Installment
Maiya Samman Yojana 17th Installment

किस दिन आएगी 17वीं किस्ती?

राज्य सरकार ने 16वीं किश्ती जारी करने के बाद अब 17वीं किश्ती की तयारी भी पूरा कर ली है। बैंक खाते का DBT वेरीफिकेशन लाभार्थीयो की सूची अपडेट और तकनीकि जांच तेजी से की जा रही है, उसके बाद किश्ती सधे महिलाओं के बैंक खाता में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी। ताकि भुगतान में किसी प्रकार की देरी ना हो, सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार 24 नवंबर को 17वीं लाखों महिलाओं के खाते में जमा हो जाएगी।

Read Also:-

17वीं किस्ती मैं इन महिलाओं को मिलेगा ₹5000 जानिए

इस बार राज्य सरकार ने खास उन महिलाओं के लिए ₹5000 प्रदान करेगी जिन महिलाओं के खाते में 16वीं किस्ती का पैसा नहीं मिल पाया था। यानी ₹2500 पिछली किस्ती और इस महीना की ₹2500 किस्ती का पैसा दोनों एक साथ बैंक खाते में आएगा। और जिन महिलाओं को पिछले सभी किस्ती समय पर मिली हैं, उन्हें सामान्य रूप से ₹2500 ही मिलेगा।

किन महिलाओं को मिलेगा इसके लाभ

लाभार्थी महिला के पास राज्य का मन्य प्रमाण पत्र होनी चाहिए, तथा वह झारखंड के स्थायी निवासी होना चाहिए। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता देना। जिन महिलाओं का आवेदन होल्ड पर है उन्हें दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन पूरा करना जरूरी है, तभी किस्ती मिलेगी।

जरूरी डक्यूमेंट

  • आधार कर्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी

Maiya Samman Yojana 17 Installment Status कैसे चैक करें ?

सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आधिकारिक वेबसाइट आधार नंबर या पंजीकरण आईडी डालकर लॉगिन करना है और उसके बाद किस्ती कि स्थिति को देखना है। यदि बैंक खाते में किस्ती आया है तो उसका विवरण तुरंत दिखाई देगा। कोई बार बैंक द्वारा SMS नहीं आता है, तो आप बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र में जाकर भी सहायता ले सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

मईयाँ सम्मान योजना की 17वीं क़िस्त किस दिन मिलेगा?

24 नवंबर 2025

मईयाँ सम्मान योजना की 17वीं क़िस्त का पैसा कितना मिलेगा?

Rs. 2500/-

Leave a Comment