Jharkhand Voter List 2003: यदि आप Jharkhand Voter List 2003 सर्च कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट में आये है। जैसा की आप सभी को मालूम है की बिहार राज्य के तर्ज पर देश के सभी राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी वोटरों का SIR Data तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए सभी राज्यों के सभी मतदाताओं का वोटर वेरीफाई किया जा रहा है। वोटर वेरिफिकेशन के दौरान सत्यापन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 2003 की सूचि मांगी जा रही है जिसमें सभी नागरिकों को 2003 की सूचि की रिकॉर्ड की जरूरत पड़ेगी।
यदि आप इस वेरिफिकेशन को कराने में असफल हुए तो आपका नाम SIR (Special Intensive Revision) डाटा से हटा दिया जायेगा और आप वोट देने से वंचित रह जायेंगे इसलिए आपको इस लिस्ट को डाउनलोड करना बेहद जरुरी है, तो इसलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड वोटर लिस्ट 2003 डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है जंहा से आप अपने मोबाइल से मात्र 1 क्लिक में ही इस सूचि को डाउनलोड कर पाएंगे।
SIR (Special Intensive Revision) Data क्या है?
भारत चुनाव आयोग ने सबसे पहले बिहार में SIR (Special Intensive Revision) लागु कर मतदाता सूची जारी किया है, SIR का मतलब विशेष गहन पुनरीक्षण होता है SIR जो भारत में एक अनूठी मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया है, SIR का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो। इसके लिए देश के सभी राज्यों में SIR Data तैयार किया किया जा रहा है जिसके लिए सभी मतदाताओं का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
झारखंड में भी यह प्रकिया नवंबर माह से शुरू हो गयी है जिसके तहत योग्य मतदाताओं को चिन्हित कर वैसे मतदाता जो आयोग्य है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या वैसे नागरिक जो आपका राज्य छोड़ कर किसी अन्य राज्य में पलायन कर चुके है वैसे मतदाताओं का नाम सूचि से हटाना है।
Jharkhand Voter List 2003 क्या है?
झारखण्ड राज्य का गठन बिहार राज्य से अलग होकर वर्ष 15 नवंबर 2000 को हुआ था। एक नए राज्य के रूप में झारखंड का गठन होने के बाद झारखंड में वर्ष 2003 में पहली बार झारखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार की गई थी, जिसमें राज्य के सभी मतदाताओं का नाम, पिता का नाम, लिंग, उम्र, मकान संख्या और मतदान केंद्र का विवरण जारी की गई थी।
Details Mentioned on Jharkhand Voter List 2003
- क्रम संख्यां (Sl. No.)
- मकान संख्यां (Home No.)
- मतदाता का नाम (Voter Name)
- पिता/पति का नाम (Relative Name)
- लिंग (Gender)
- आयु (Age)
- पहचान पत्र संख्या (EPIC Number)
- मतदान केंद्र का नाम (Polling Booth Name)
- भाग संख्या (Part Number)
How to Download Jharkhand Voter List 2003
झारखण्ड वोटर लिस्ट 2003 की सूचि डाउनलोड करने के लिए निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप मात्र एक क्लिक में घर बैठे बड़े आसानी से इस सूचि को डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Jharkahnd Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट ceo.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- Home page पर “Current Issues” सेक्शन में जाएँ।
- अब “Electoral Roll 2003 Jharkhand” लिंक में क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद Select Roll Type में “Electoral Roll 2003” सेलेक्ट करें।
- उसके बाद अपना जिला (District) के विकल्प का चयन करें।
- उसके बाद अपना विधानसभा (Assembly) का चयन करें।
- भाग संख्या का चयन करें।
- Captcha Code भर कर Ok बटन में क्लिक करें।
- Ok बटन में क्लिक करते ही आपका लिस्ट PDF में डाउनलोड हो जायेगा।
Jharkhand Voter List 2003 मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले निचे दी गयी Jharkhand Voter List 2023 Link में क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- अब सबसे पहले Electoral Roll 2003 सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना जिला का नाम सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना विधानसभा क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करें।
- मतदाता केंद्र का भाग संख्या सेलेक्ट करें।
- अब Captcha Code भर कर Ok में क्लीक करें।
- Ok में क्लिक करते ही PDF File डाउनलोड हो जायेगा।
- अब इस फाइल को HTML to PDF में कन्वर्ट करें।
- कन्वर्ट किये हुए फाइल को डाउनलोड करें।
- अब लिस्ट को ओपन कर सूचि में अपना नाम देख लें।
यह भी पढ़ें:-झारखण्ड के इस शहर में रोजगार मेला का आयोजन 1390 युवाओं के लिए भर्ती का मौका, सैलरी रु26000
Important Link
| Jharkhand Voter List 2003 Link | Download PDF |
| Know your Polling Station | Click Here |
| Jharkahnd Election Commission Official Website | Click Here |
FAQ’s
Jharkhand SIR Data के लिए कौन सा लिस्ट जरूरी है ?
Jharkhand SIR Data के लिए Jharkhand Electoral Roll 2003 की सूचि जरूरी है।
झारखण्ड में पहली बार मतदाता सूचि कब जारी की गई थी?
झारखण्ड राज्य का गठन होने के उपरांत झारखण्ड में पहली बार मतदाता सूचि 2003 जारी की गई थी।
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Jharkhand Voter List 2003 डाउनलोड करने के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।