Jharkhand Polytechnic Counselling 2025:JCECEB बोर्ड द्वारा झारखण्ड पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक वर्ष 2025 – 27 में नामांकन के लिए द्वितीय चरण (2nd Round ) काउंसलिंग शुरू हो चूका है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) की ओर से झारखंड पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए JCECEB द्वारा द्वितीय राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग दिनांक 21.07.2025 से 24.07.2025 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
वैसे छात्र जो झारखंड पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए परीक्षा में भाग लिए है उन्हें बता दें की JCECEB द्वारा प्रकाशित CML रैंक एवं Category रैंक के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग लिया जायेगा । CML रैंक एवं Category रैंक का निर्धारण पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में प्राप्त अंक के आधार पर किया गया है। Jharkhand Poilytechinc Counselling Schedule 2025 का सम्पूर्ण कार्यक्रम निचे विस्तारपूर्वक दिया जा रहा है।
Starting Date of Online Counseling and Choice Filling
03.08.2025 to 05.08.2025
Date of Publication of Seat Allotment List
07.08.2025
Downloading of Provisional Seat Allotment Letter
08.08.2025
Document Verification and Admission in Institute
08.08.2025 to 11.08.2025
Counselling Fee 2025 Details
Category
Counselling Fee
GEN/ EWS/OBC
Rs. 400/-
SC/ ST/Female
Rs. 250/-
Who Can Apply For Jharkhand Polytechnic 2nd Round Counselling 2025
इस साक्षात्कार में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो प्रथम साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त साक्षात्कार में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है।
वैसे अभ्यर्थी जो प्रथम साक्षात्कार से नामांकित है तथा रिक्त बचे सीटों पर संस्थान परिवर्तन चाहते हैं. तो वे भी इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यदि द्वितीय ऑनलाईन साक्षात्कार में उन्हें सीट पुनर्भावंटित होता है तो उन्हें नये आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।
How to Apply for Jharkhand Polytechnic Counselling 2025
Jharkhand Polytechnic Counseling 2nd Round Counselling Date 2025?
03 July 2025 to 08 July 2025
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand Polytechnic Counselling 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।