Jharkhand NMMS Scholarship Form 2025 [Apply Online]: झारखंड राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म भरना शुरू, जल्दी करें आवेदन।

Jharkhand NMMS Scholarship Form 2025-26: झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा 8वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय योग्यता-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2025-26 (NMMS) के तहत एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें एनएमएमएस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसका आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है,और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 तक है । इस छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जल्द जल्द अपना आवेदन करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand NMMS Scholarship Form Online 2025-26: Overview

Article NameJharkhand NMMS Scholarship Form Online 2025-26
DepartmentJharkhand academic Council
Apply ModeOnline
Scholarship Amount l12000/-
Application Fee ₹150/- To ₹250/-
Apply Start Date20.12.2025
Apply Last Date17.01.2026
Official Websitehttps://jacexamportal.in/

Important Documents

  • आधार कार्ड।
  • आवासीय प्रमाण पत्र।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Application Fee

Category Fee
GEN/EWS/OBCRs.250/-
ST/SCRs.150/-

Jharkhand NMMS Scholarship Form 2025 कौन-कौन कर सकता है आवेदन।

  • वैसे छात्र-छात्राएं जो राजकीय एवं राजकीयकृत तथा मॉडल प्रोजेक्ट अल्पसंख्यक जैसे विद्यालय में पढ़ रहे हैं, तथा नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं,तो आवेदन कर सकते है।
  • कक्षा 7वीं में 55% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Jharkhand NMMS Scholarship Form Online 2025-26 Exam Pattern

  • परीक्षा OMR Sheet पर लिया जाएगा तथा दो पेपर की परीक्षा होगी जिसमें कक्षा 6वी और 7वीं के आधार पर ही प्रश्न पूछा जाएगा।
Exam Type SubjectsQuestionTotal Mark
Paper-।।Mental Ability Test9090
Paper-।।Scholastic Aptitude Test 9090

यह भी पढ़ें:- झारखंड में स्वास्थ्य सहिया के पदों पर बिना परिक्षा सीधी नियुक्ति, जल्दी करें आवेदन।

How To Apply (आवेदन कैसे करें?)

  • सबसे पहले आप JAC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद NMMS Scholarship 2025-26 पर क्लिक करें।
  • registration करें और उसके बाद login करें।
  • फॉर्म को पूरा भर लें।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • उसके बाद प्रिंट आउट निकालने।

Important Links

Apply OnlieClick HereNew icon
Details NotificationClick Here

Jharkhand NMMS Scholarship Form 2025 Apply Date?

20.12.2025 to 17.01.2025

Leave a Comment