Jharkhand NMMS Scholarship Form 2025-26: झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा 8वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय योग्यता-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2025-26 (NMMS) के तहत एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें एनएमएमएस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसका आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है,और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 तक है । इस छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जल्द जल्द अपना आवेदन करें।
Jharkhand NMMS Scholarship Form 2025 कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
वैसे छात्र-छात्राएं जो राजकीय एवं राजकीयकृत तथा मॉडल प्रोजेक्ट अल्पसंख्यक जैसे विद्यालय में पढ़ रहे हैं, तथा नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं,तो आवेदन कर सकते है।
कक्षा 7वीं में 55% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Jharkhand NMMS Scholarship Form Online 2025-26 Exam Pattern
परीक्षा OMR Sheet पर लिया जाएगा तथा दो पेपर की परीक्षा होगी जिसमें कक्षा 6वी और 7वीं के आधार पर ही प्रश्न पूछा जाएगा।