Jharkhand Krishi Vibhag Bharti 2024 Apply Now : झारखण्ड में कृषि विभाग अंतर्गत प्रखण्ड स्तर पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Jharkhand Krishi Vibhag Bharti 2024: झारखण्ड सरकार द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत प्रखण्ड स्तर पर बम्फर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वैसे उम्मीदवार जो कृषि विभाग में नौकरी पाना चाहते है उन्हें बता दें की यह भर्ती कृषि प्रोधोगिकी प्रबंधन अभिकरण के द्वारा निकाली गई है जिसमें प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक के रिक्त पदों पर बिना परीक्षा के सीधी नियुक्ति किया जाना है। इक्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है तो नोटिफिकेशन को पढ़ कर अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन जल्द से जल्द जमा कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Krishi Vibhag Vacancy 2024: Overview

Article NameJharkhand Krishi Vibhag Bharti 2024
AuthorityOffice of Agriculture Technology Management Agency, Jharkhand
Name of PostBlock Technical Manager, Assistant Technical Manager
No. of Post23
Who Can ApplyMale/Female
Job TypeContractual Based
Application ModeOffline
Apply Start Date02.12.2024
Apply Last Date31.12.2024
Application FeeRs.500/-
Official Websitehttp://www.atmasahibganj.in/
Jharkhand Krishi Vibhag Bharti 2024
Jharkhand Krishi Vibhag Bharti 2024

Jharkhand Krishi Vibhag Bharti 2024 रिक्तियों की संख्या

SL No.Post NameTotal Post
1Block Technical Manager (प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक)03
2Assistant Technical Manager (सहायक तकनीकी प्रबंधक)20

आयु सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष
  • उम्र की गणना दिनांक 01.01.2025 के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क प्रत्येक अभ्यर्थियों एवं प्रत्येके पद के लिए 500/- (पाँच सौ) रू० का राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमांड ड्राफ्ट Project Director, ATMA, Sahibganj के नाम से Payable at Sahibganj होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क की राशि वापस नहीं की जायेगी।

वेतनमान

  • Block Technical Manager (प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक): Consolidated Rs. 30000/- (25000+5000) p.m. (An annual increase of 10% in emoluments for such employees who continue in their employment for one year)
  • Assistant Technical Manager (सहायक तकनीकी प्रबंधक): Consolidated Rs. 25000/- (21000+4000) p.m. (An annual increase of 10% in emoluments for such employees who continue in their employment for one year)

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

पद का नामशैक्षणिक योग्यताअनुभव
प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधकPost Graduate in Agriculture/Allied Sector with Computer Skillसम्बंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव
सहायक तकनीकी प्रबंधकGraduate/ Post Graduate in Agriculture/Allied Sector with Computer Skillसम्बंधित क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव

इन्हें भी पढ़ें:-

Jharkhand Krishi Vibhag Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र NIC वेबसाईट http://sahibganj.nic.in एवं ATMA के वेबसाईट www.atmasahibganj.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
  • आवेदन पत्र (Application Form) निचे दी गई लिंक से भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों (यथा अंक पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, कार्यानुभव प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर दक्षता सहित आदि) का स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति निश्चित रूप से संलग्न करेंगे।
  • आवेदक को आवेदन के साथ प्रकाशित शपथ पत्र नमूना जो ननजूडिसियल स्टाम्प पेपर में संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन स्वीकार किये जायेंगे तथा आवेदन पत्र का लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।
  • आवेदक को कार्य अनुभव का लाभ लेने के लिए अपने अनुभव प्रमाण पत्र के साथ अपना Bank Statement and Pay Slip (नियोक्ता द्वारा जारी) भी संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • भरा हुआ आवेदन पत्र परियोजना निदेशक आत्मा, साहेबगंज, संयुक्त जिला कृषि भवन, कृषि फॉर्म परिसर, साहेबगंज, पिन-816109 के कार्यालय पते पर दिनांक- 31.12.2024 के अपराह्न 5:00 बजे तक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

आवेदन भेजने का सम्पूर्ण पता

परियोजना निदेशक आत्मा, साहेबगंज, संयुक्त जिला कृषि भवन, कृषि फॉर्म परिसर, साहेबगंज, पिन-816109

चयन प्रक्रिया

  1. Merit List
  2. Skill Test
  3. Interview
  4. Documents Verification

Important Links

Application FormClick HereNew icon
PDF NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Jharkhand Krishi Vibhag Vacancy 2024 Types of Job?

Contractual Jobs

Jharkhand Krishi Vibhag Vacancy Total No. of Post?

total post is 23

Jhakrhand Chowkidar Vacancy Apply Last Date?

31 December 2024

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand Krishi vibhag Bharti 2024 के बारे में बताया हु। मैं आशा करता हु की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment