Jharkhand ITI Counselling 2025: झारखंड आईटीआई कोर्स में नामांकन के लिए छात्रों का ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जी हाँ झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु प्रथम राउंड (1st Round) का ऑनलाइन काउंसलिंग 03 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा, वंही द्वितय राउंड (2nd Round) का काउंसलिंग 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। Jharkhand ITI Counselling 2025 का सम्पूर्ण कार्यक्रम निचे विस्तारपूर्वक दिया जा रहा है।
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Jharkhand ITI Counselling 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।