Jharkhand Block Level Recruitment 2025: झारखंड में एटीएम और बीटिएम के पदों पर सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी।

Jharkhand Block Level Recruitment 2025: झारखंड में कृषि उन्नति योजना अंतर्गत अंकित अहर्ता एवं अनुभव के आधार पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसमें सहायक प्रोद्यौगिकी प्रबंधन (ATM) प्रखंड प्रोद्यौगिकी प्रबंधन (BTM) के पदों पर नियुक्ति किया जा रहा है। राज्य के स्नातक पास योग्यता धारी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 20-12-2025 तक रखा गया हैं, अगर आप ऐसा भर्ती का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौक है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Block Level Vacancy 2025: Overview

Article Name Jharkhand Block Level Recruitment 2025
Department Agricultural Advancement Scheme Department Jharkhand
Total Post 49 Post
Job Location Garhwa Jharkhand
Apply Mode Offline
Apply Start Date 04.12.2025
Apply Last date 20.12.2025
Official Website https://garhwa.nic.in
Jharkhand Block Level Recruitment 2025
Jharkhand Block Level Recruitment 2025

Jharkhand Block Level Recruitment 2025: Category Wise Post Details

Post NameGENEWSSTSCBC-।BC-।।Total
ATM1604090800138
BTM0301020401011

Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 21 Years
  • अधिकतम आयु सीमा :- 50 Years For All Category

Application Fee

  • सभी उम्मीदवार के लिए ₹500 का डिमांड ड्राफ्ट।

Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र।
  • आवासीय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र।

Education Qualification

  • झारखंड कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत निकली गयी इस वैकेंसी के लिए ATM तथा BTM दो पदों पर बहाली की जा रही है, इस भर्ती के लिए पदों के अनुरूप शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी है।
  • ATM :- इसमें आवेदन करने के लिए कृषि संबंध क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है, तथा कृषि संबंधित गतिविधियों में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • BTM :-इसमें आवेदन करने के लिए कंप्यूटर कौशल कृषि संबद्ध क्षेत्र में स्नातकोत्तर तथा कृषि संबंधित गतिविधियों में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

Selection Process

  • इन दोनों पदों की नियोक्ता पदाधिकारी परियोजना निदेशक, आत्मा, गढ़वा होंगे। अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न विद्यायों में Weightage के अनुसार होगा तथा अभ्यर्थियों की कम्प्युटर दक्षता एवं प्रमाण पत्रों की जांच गठित चयन समिति के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा।
  • अंतिम मेधा सूची / Result के प्रकाशन की तिथि से एक माह के अंदर यदि चयनित अभ्यर्थी योगदान नहीं देते हैं तो उनकी दावेदारी स्वतः समाप्त हो जाएगी। Result का प्रकाशन दैनिक समाचार पत्र/www.garhwa.nic.in के माध्यम से देखा जा सकता है।
  • मेधा सूची के आधार पर आरक्षण वार प्रतिक्षा सूची तैयार की एक वर्ष के लिए होगी ।

How To Apply (आवेदन कैसे करें?)

  • आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों (यथा अंक पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कार्यानुभव प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर दक्षता सहित आदि) का स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति निश्चित रूप से संलग्न करेंगे।
  • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ प्रकाशित शपथ पत्र नमूना जो नन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर में संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन स्वीकार किये जायेगें तथा आवेदन पत्र का लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम आवश्यक रूप से अंकित किये जाए।
  • गलत, अपूर्ण संलग्न कागजात एवं अधूरे भरे हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा।
  • आवेदक को कार्य अनुभव का लाभ के लिए अपने अनुभव प्रमाण पत्र के साथ अपना Bank Statement and Payment Slip भी संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • आवेदन शुल्क प्रत्येक अभ्यर्थियों एवं प्रत्येक पद के लिए 500/- (पांच सौ) रूपये का राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमांड ड्राफ्ट Project Director, ATMA, Garhwa के नाम से Payable at Garhwa होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क की राशि वापस नहीं की जाएगी।
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी हेतु विवरणी जिला के वेबसाईट www.garhwa.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भरा हुआ आवेदन पत्र परियोजना निदेशक, आत्मा, गढ़वा, प्रथम तल, संयुक्त कृषि भवन, गढ़वा, पिन-822114 के कार्यालय पते पर दिनांक 20.12.25 को समय 05:00 बजे अपराह्न तक निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि एवं अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • प्रकाशित विज्ञापन में प्रकाशित पदों की संख्या एवं किसी कंडिका को परिवर्तन करने पर आवेदन को पूरा नहीं किया जाएगा।

Read Also:-

Important Links

Download ApplicationClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Total Post for Jharkhand Block Level Recruitment 2025?

total post is 49

Who Can Apply for ATM & BTM Vacancy 2025?

All over Jharkhand Candidates can apply for this post

Jharkhand Block Level Vacancy 2025 Apply Last Date?

20 December 2025

Leave a Comment