Jharkhand Amin Recruitment 2025 Apply Now | झारखण्ड में सरकारी अमीन बनने का मौका आवेदन शुरू

Jharkhand Amin Recruitment 2025: यदि आप सरकारी अमीन बनना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ा ही सुनहरा मौका सामने निकल कर आ रहा है। जी हाँ झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला कौशल कार्यालय-जिला नियोजनालय, रामगढ़ के द्वारा कुल 180 युवक/युवतियों का 12 माह के लिए अमीन प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान सरकार 90% प्रशिक्षण व्यय स्वयं करेगी एवं अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क के रूप में प्रशिक्षण व्यय का 10 प्रतिशत राशि स्वयं वहन करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आइये जानते है झारखण्ड अमीन भर्ती प्रशिक्षण 2025 के लिए पात्रता क्या है, आवेदन कैसे करना होगा, कौन-कौन से अभयर्थी आवेदन कर सकते है, आवेदन हेतु कितना शुल्क निर्धारित है यानि इस आर्टिकल में इस भर्ती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी निचे दी गई है।

Jharkhand Amin Recruitment 2025 Overview

ArticleJharkhand Amin Recruitment 2025
AuthorityOffice of Deputy Commissioner-cum-District Magistrate, Ramgarh
Post NameAmin
Total Posts180
EligibleMale and Female
Apply ProcessOffline
Apply Start Date12 March 2025
Apply Last Date22 March 2025
Official Websitehttps://ramgarh.nic.in/
Jharkhand Amin Recruitment 2025
Jharkhand Amin Recruitment 2025

Jharkhand Amin Recruitment 2025 Details

Post NameTotal Post
Amin180

Jharkhand Amin Recruitment 2025 Eligible Criteria

  • आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता का न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
  • रामगढ़ जिले का स्थानीय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। (प्रमाण पत्र संलग्न नहीं रहने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा)

Application Fee

इच्छुक अभ्यर्थियों को DD (Demand Draft)/Postal Order के माध्यम से 100 रू (सभी वर्गों के लिए) आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा। जो VIKASH SHAKHA RAMGARH के पक्ष में देय होगा।

यह भी पढ़ें:-

How to Apply

आवेदन पत्र का प्रारूप रामगढ़ के वेबसाइट https://ramgarh.nic.in/ डाउनलोड किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ एवं पासपोर्ट साईज का 3 पीस रंगीन (3 माह से पुराना नहीं होना चाहिए) फोटो आवेदन के साथ 22.03.2025 तक हाथों-हाथ / स्पीड पोस्ट के माध्यम से विकास शाखा रामगढ़ एवं संबंधित प्रखण्ड के अभ्यर्थी अंचल कार्यालय, रामगढ़, चितरपुर, दुलमी, गोला, पतरातू एवं माण्डू में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

Important Dates

Activity DetailsDates
Apply Start Date12.03.2025
Apply Last Date22.03.2025
Examination Date05.04.2025
Admit Card On03.04.2025

Important Links

Application FormNew iconDownload Now
Full NotificationDownload
Official WebsiteVisit Now

Important FAQ’s

Jharkhand Amin Recruitment 2025 Total Post?

total post is 180

Jharkhand Amin Recruitment Apply Process?

Offline

Jharkhand Amin Recruitment Apply Last Date?

22 March 2025

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand Amin Recruitment 2025 के बारे में बताया हु। मैं आशा करता हु की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment