Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024 : चौकीदार भर्ती का विज्ञापन जारी 10वीं पास जल्द करे आवेदन

Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024: अगर आप चौकीदार भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रहा है, जी हाँ 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए चौकीदार की बम्फर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन झारखण्ड सरकार द्वारा जारी किया गया है जिसमें कुल 315 पदों पर चौकीदार की सीधी भर्ती किया जाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य के सभी दसवीं पास अभ्यर्थी जो इस फॉर्म को भरना चाहते है उनको बता दें की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चूका है और इस फॉर्म को आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनाक 14.12.2024 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को पढ़ कर अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024: Overview

Article NameJharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024
AuthorityGovernment of Jharkhand
Name of PostChowkidar (Watchman)
No. of Post315
Who Can ApplyMale/Female
Qualification10th Pass Only
Apply ModeOffline
Apply Start Date07.12.2024
Apply Last Date14.12.2024
Official Websitehttps://sahibganj.nic.in/
Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024
Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024

Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024 रिक्तियों की संख्या

Post NameUREWSSTOBC
Chowkidar1373213907

आयु सीमा

  • चौकीदार नियुक्ति हेतु न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होगी
  • अधिकतम उम्र सीमा:-
  • अनारक्षित-35 वर्ष
  • पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग-37 वर्ष
  • महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग)-38 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/आदिम जनजाति (पुरुष/महिला)-40 वर्ष
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग- 35 वर्ष

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क के रूप में अनारक्षित / पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए -200/-रू० एवं अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति एवं आर्थिक रुप से कमजोर / महिला वर्ग के लिए -100/-रू० का भारतीय पोस्टल ऑडर / बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, साहेबगंज के पदनाम से भुगतेय होगा, संलग्न करना अनिवार्य है।

शारीरिक माप

CategoryHeight
GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

इन्हें भी पढ़ें:-

Jharkhand Chowkidar Vacancy के लिए पात्रता

  • झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2024 के लिए 10वीं पास सभी परुष एवं महिला आवेदक योग्य माने जायेंगे।
  • आवेदक को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • आवेदकको साईकल चलाने का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन पत्र निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा शैक्षणिक अंक पत्र/प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र (19/07/2019 के पश्चात निर्गत), जाति प्रमाण पत्र (25/02/2019 के पश्चात निर्गत), आ०क० वर्ग प्रमाण पत्र (छः माह के अन्दर का निर्गत), चरित्र प्रमाण पत्र (छः माह के अन्दर का निर्गत), जन्म तिथि से सम्बंधित प्रश्पुण पत्र के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ एवं एक स्वपता लिखा लिफाफा जिसपर 26 रूपये का डाक टिकट लगा हो।
  • लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या 01/2024 तथा पद का नाम- चौकीदार मोटे (Bold) अक्षरों में अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वअभिप्रगाणित छायाप्रति कार्यालय में दिनांक- 14.12.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त,सामान्य शाखा, प्रथम तल, जिला समाहरणालय, साहेबगंज,पिन :- 816109 के पते पर स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेगें।

Note: विज्ञापन संख्या 01/2024 (इस कार्यालय के ज्ञापांक-389/ सा०, दिनांक- 24.07.2024 के माध्यम से प्रकाशित), प्रकाशन तिथि 24.07.2024, आवेदन प्राप्ति की तिथि 29.07.2024 से दिनांक 13.08.2024 तक. द्वारा प्राप्त आवेदन मान्य रहेंगे एवं जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके है उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

आवेदन भेजने का पता

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त,सामान्य शाखा, प्रथम तल, जिला समाहरणालय, साहेबगंज,पिन :- 816109

चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक जाँच
  3. मेघा सूचि
  4. दस्तावेज़ सत्यापन

Important Links

Application FormClick Here
PDF NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy Total Post?

total post is 315

Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024 Eligibility ?

10th Pass

Jhakrhand Chowkidar Vacancy Apply Last Date?

14 December 2024

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Jharkhand 10th Pass Chowkidar Vacancy 2024 के बारे में बताया हु। मैं आशा करता हु की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment