JAC Board Exam Update 2026: झारखंड में कक्षा 8वीं, 9वीं, और 11वीं की वार्षिक परीक्षा अब दो टर्म में लिया जाएगा।

JAC Board Exam Update 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर एक नया बदलाव की तैयारी की है। अब इन सब कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को दो टर्म में अलग-अलग पैटर्न पर लेने का प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को सौंपा है, इस प्रस्ताव का सीधा असर राज्य के करीब 13 लाख विद्यार्थियों पर पड़ेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा विभाग में जीसीइआरटी के माध्यम से लेने की तैयारी की थी। लेकिन जैक ने इसका विरोध किया, इसके बाद जैक ने इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग को अपना प्रस्ताव सौंपा, प्रस्ताव के अनुरूप राज्य में इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा दो टर्म में लेने की बात कही गई है।

JAC Board Exam Update 2026
JAC Board Exam Update 2026

JAC Board Exam Update 2026 कैसा होगा दोनों पैटर्न की वार्षिक परीक्षा

नया प्रस्ताव के अनुसार दोनों टर्म की परीक्षा 40-40 अंको का होगा, और दोनों परीक्षा का रिजल्ट एक साथ अप्रैल में जारी किया जाएगा। और सभी विषयों में 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन जोड़ा जाएगा।

कब और कैसे होगी टर्न-1 की परीक्षा

  • परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर लिखित रूप से लिया जाएगा.
  • कक्षा आठवीं और नवी की परीक्षा जनवरी में आयोजित किया गया है.
  • कक्षा 11वीं की परीक्षा मार्च में.
  • कुल 40 अंक की परीक्षा होगी.

कब और कैसे होगी टर्न-2 की परीक्षा?

  • परीक्षा ओएमआरसीट (OMR) पर लिया जाएगा.
  • कक्षा आठवीं और नवी की परीक्षा फरवरी में लिया जाएगा.
  • कक्षा 11वीं की मार्च मे.
  • कुल 40 अंक की परीक्षा होगी.

कुल कितने परीक्षार्थियों की औसतन संख्यां है?

  • कक्षा आठवीं 4.99 लाख.
  • कक्षा नवी 4.70 लाख.
  • कक्षा 11वीं 3.47 लाख।

जैक ने क्यों किया बदलाव का विरोध

पहले परीक्षा ओएमआर शीट में ली जाती थी, और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते थे, तथा एक ही दिन में अनेक विषयों की परीक्षा ली जाती थी। और अलग-अलग कक्ष की परीक्षा होने के कारण पैटर्न का मेल नहीं होता था, इसके अलावा परीक्षा का रिजल्ट समय पर नहीं आने से परीक्षार्थीयों को पढ़ाई में बहुत नुकसान होता था। इसीलिए जैक ने नया स्वरूप में बदलाव किया।

Read Also:

Important Links

JAC 10th Model Paper 2026Downloadnewicon
JAC 12th Model Paper 2026Downloadnewicon
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment