JAC Board Exam Result 2025: जल्द जारी होने वाला है झारखण्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जाने पिछले साल का टॉपर

JAC Board Exam Result 2025: झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही घोषित किया जा सकता है जिसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट की औपचारिक डेट एवं समय की जानकारी जल्द ही नोटिफिकेशन एवं सोशल मीडिया पर साझा करेगी। परिणाम की घोषणा के बाद झारखण्ड बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स जैक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट @jacresults.com में जाकर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकेंगे और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board Exam Result Update 2025: Overview

Article NameJAC Board Exam Result 2025
Board NameJharkhand Academic Council, Ranchi
CategoryResult
Board Class10th & 12th
Total Students7.80 Lakh
Result Date10 May 2025
Result Required DetailsRoll Code & Roll Number
Topper ListAnnounced Soon
State Topper PriceRs. 3 Lakh
Official Websitehttps://jacresults.com
JAC Board Exam Result 2025
JAC Board Exam Result 2025

झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट की घोषणा जल्द

द्वारा झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जैक बोर्ड के अधिकारीयों और न्यूज मिडिया के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक व इंटर का परिणाम 10 मई 2025 दोपहर 2:00 बजे को जारी कर सकती है, हलाकि इसको लेकर अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है फिर भी बोर्ड की और से कई संकेत दिए गए है की झारखण्ड बोर्ड का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है।

बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को बता दें की सभी छात्रों का रिजल्ट सफलतापूर्वक ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है जिसके बाद JAC की आधिकारिक वेबसाइट अपडेट कर दिया गया है और आधिकारिक वेबसाइट पर Result Coming Soon लिखा आ रहा है यानि जैक बोर्ड रिजल्ट की घोषणा किसी भी वक़्त कर सकती है।

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य

राज्य के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को बता दें कि झारखण्ड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। अतिरिक्त विषय को छोड़कर सभी सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 फीसदी अंक अलग-अलग प्राप्त करना होगा अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्रों के लिए झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करेगी इस परीक्षा के अंतर्गत छात्र दोबारा परीक्षा देकर वे इसी साल पास हो सकते है और आगे की पढाई के लिए कॉलेज में नामांकन भी ले सकते है।

झारखण्ड बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी छात्रों और उनके माता-पिता को जानकारी के लिए बता दें की इस वर्ष झारखण्ड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा रिजल्ट जारी होने पर वे ऑनलाइन माध्यम से केवल रिजल्ट की डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड कर पाएंगे, छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट नतीजे घोषित होने के 7 दिन बाद स्टूडेंट्स के स्कूलों में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से सम्पर्क करके इसे प्राप्त कर पाएंगे।

झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

  • झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले JAC की आधिकरिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट में पहुंचते ही आपको होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब छात्रों को Roll Code & Roll Number भर कर सबमिट करना होगा।
  • अब सम्बंधित छात्र का डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसे चेक करें और जल्दी से डाउनलोड करके रख लें।

SMS से इस तरह से देखे अपना रिजल्ट

वैसे स्टूडेंट्स जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे कीपैड मोबाइल से SMS के जरिये भी अपना बच्चो का रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <Space> JAC 10th अथवा JAC 12th<Space> रोल नंबर <Space> रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद कुछ देर बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा।

JAC Class 10th Topper List 2025

RankStudents NameMarks obtainedPercentage
1stSNEHA KUMARI491 Marks98.2%
2ndRITIKA KUMARI482 Marks96.4%
3rdPANKAJ KUMAR SAHU480 Marks96.0%

JAC 12th Topper List 2024

RankStudents NameMarks obtainedPercentage
1stSNEHA KUMARI491 Marks98.2%
2ndRITIKA KUMARI482 Marks96.4%
3rdPANKAJ KUMAR SAHU480 Marks96.0%

JAC Board State Topper 2025 Price Details

झारखण्ड सरकार की और से शिक्षा को बढ़वा देने के लिए झारखण्ड बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर को सहयोग राशि के रूप में 01 लाख से लेकर 03 लाख रुपय प्रदान करती है। राज्य में टॉप-3 रैंक लाने वाले छात्रों को यह राशि दी जाती है जिसका विवरण इस प्रकार है:-

Rank PositionPrice
1st PositionRs. 3 lakh
2nd PositionRs. 2 lakh
3rd PositionRs. 1 lakh

यह भी पढ़ें:-

JAC Board Exam Result 2025 Important Links

JAC Result 2025Click HereNew icon
Official WebsiteClick Here

JAC Result 2025 FAQ’s

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट किस वेबसाइट में जारी किया जायेगा?

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @jacresults.com में जारी किया जायेगा।

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट किस दिन जारी किया जायेगा?

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट मई को जारी होने की संभावना है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको JAC Board Exam Result 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment