JAC Board Exam New Update 2026: अब नहीं होगा दो टर्म में कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा नोटिस जारी

JAC Board Exam New Update 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के द्वारा नया बदलाव का रुप सामने आया है, अब कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा जैक द्वारा ही ली जाएगी। जैक ने हाल ही में अपनी वार्षिक परीक्षा को लेकर नया पेटर्न जारी किया था लेकिन जैक के मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह ने आयोजित अध्यक्षता की बैठक में परीक्षा की पैटर्न में किया बदलाव, जिसमें बताया कम समय में विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा की बदलाव में बहुत कठिनाई होगी इसीलिए जैक ने पुनः वार्षिक परीक्षा लेने की बात कही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board Examination 2026: Overview

Article NameJAC Board Exam New Update 2026
Board NameJAC (Jharkhand Academic Council)
State NameJharkhand
Class8th, 9th, 11th
Exam ModeOffline
Exam DateMarch 2026
Official Websitehttps://jacexamportal.in/
JAC Board Exam New Update 2026
JAC Board Exam New Update 2026

JAC Board Exam New Update 2026: जैक ने क्यों बदले फिर से वार्षिक परीक्षा की पैटर्न

जैक ने हाल ही में कक्षा आठवीं नवी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा को 10 दिन पहले जेसीइआरटी ( झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) को सोप थी। जैक ने पहले 13 नवंबर को परीक्षा को लेकर विभाग को कार्ययोजना सौंपी थी, विभाग ने जब कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी, तो फिर 22 नवंबर को जैक ने एक और पत्र भेजा, जिसमें अगले वर्ष की परीक्षा ओएमआर शीट पर पूर्व की भांति लेने की बात कही गयी। जैक ने 22 नवंबर को सौंपे हुए अपने परिवर्तित प्रस्ताव में कहा था कि बदले पैटर्न के अनुरूप परीक्षा लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। वर्ष 2018 के निर्देश के अनुरूप ओएमआर शीट पर परीक्षा ले सकते हैं।

JAC Board Exam Update 2026: वार्षिक परीक्षा में क्यों हुआ था बदलाव का विरोध?

राज्य में पिछले वर्ष कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं हुई थी. इसके साथ ही मैट्रिक व इंटर की प्री-बोर्ड भी नहीं हुई थी । विभाग ने इस वर्ष इन परीक्षाओं को लेकर प्रस्ताव बनाया। जिसमें इन कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक और वार्षिक दोनों परीक्षाओं के साथ-साथ मैट्रिक व इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा लेने का प्रावधान था। जैक की आपत्ति के बाद प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं हो सका, इधर शिक्षा विभाग ने जैक से परीक्षा को लेकर कार्ययोजना मांगी थी। जैक ने कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा दो टर्म में अलग-अलग पैटर्न पर लेने के लिए प्रस्ताव सौंपा था. उसके बाद फिर दूसरा प्रस्ताव सौंपा।

वार्षिक परीक्षा की बैठक में क्या-क्या हुई बात जानिए?

राज्यके सरकारी विद्यालयों में 45 लाख विद्यार्थियों 8 महीना से कर रहे हैं वार्षिक परीक्षा का इंतजार आठवीं नवी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा कि बैठक में परीक्षा को लेकर विकास आयुक्त बैठक में कहीं कि इस बार वार्षिक परीक्षा जैक द्वारा ही ली जाएगी। जिसमें 31 मार्च तक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद अगले साल से जेसीइआरटी द्वारा ही आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा ली जायेगी, बैठक में जैक की ओर से अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा के अलावा विधायक सह सदस्य मथुरा महतो व नागेंद्र महतो उपस्थित थे, वहीं विकास आयुक्त के अलावा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-

Important Links

JAC Latest UpdateClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

JAC 8th, 9th, 11th Exam Date 2026?

March 2026

Leave a Comment