JAC Board Exam 2026: झारखंड में 50 हजार विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में रोक भविष्य खतरे में, छात्रों जैक की अनुमति का इंतजार

JAC Board Exam 2026: झारखंड के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का भविष्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है, 50 हजार विद्यार्थियों का पढ़ाई पर ब्रेक हो गई है, छात्रों जैक के फैसले का कर रहे हैं इंतजार शैक्षणिक संकट से फंस गए हैं, क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा वित्तरहित इंटर कॉलेजों में अतिरिक्त सीटों पर लिए गए 11वीं कक्षा के छात्रों के पंजीयन को अभी तक अनुमति नहीं मिली है, जिससे उनके 2026 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने पर संकट है; यह समस्या पिछले कुछ समय से चल रही है, जिसमें कॉलेजों ने सीटों से ज्यादा दाखिले कर लिए और JAC के फैसले का इंतजार है, जबकि छात्र और अभिभावक परेशान हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC 11th Exam Registration 2025: Overview

Article NameJAC Board Exam 2026
Board NameJAC (Jharkhand Academic Council)
State NameJharkhand
Session2025-27
Class11th
Exam ModeOffline
Apply Start Date18.12.2025
Apply Last Date09.01.2026
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in
JAC Board Exam 2026
JAC Board Exam 2026

Read Also:-

पंजीकरण रुका हुआ कॉलेज का नाम

  • उर्सुलाईन इंटर कॉलेज रांची
  • संत अन्ना इंटर कॉलेज रांची
  • संत जॉन इंटर कॉलेज रांची
  • इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग
  • जीएम इंटर कॉलेज हजारीबाग
  • किसान मजदूर इंटर कॉलेज बोकारो
  • बीएस इंटर कॉलेज पाटन पलामू
  • देवी महतो इंटर कॉलेज बोकारो
  • ऐसे 25 से ज्यादा इंटर कॉलेजों में हजारों विद्यार्थियों का पंजीयन अभी तक रुका हुआ है। इस तरह की परिस्थिति ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।

आखिर किसको है सिटी बढ़ाने का अधिकार?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के पास ही इंटरमीडिएट सीटों में वृद्धि करने का अधिकार है, जैक के द्वारा ही इंटरमीडिएट सीटों की संख्या निर्धारित और बढ़ाई जा सकती है। जैक ने सीट बढ़ोतरी के एक मामले में उच्च न्यायालय को सितंबर अक्तूबर 2025 में ही जैक के पत्र पर और महाविद्यालय में सीट बढ़ोतरी के आग्रह पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कर अपनी रिपोर्ट जैक को भेज दी है। इसके बावजूद जैक ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

Leave a Comment