JAC Board Class 11th Registration (Session 2025-27): झारखंड एकेडमिक काउंसिल 11वीं पंजीकरण एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

JAC Board Class 11th Registration 2025-27: झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) रांची ने कक्षा 11वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना जारी कर दी है। यह पंजीकरण फॉर्म उन सभी छात्रों से लिया जाएगा जो सत्र 2025-27 की वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा और वर्ष 2026 की JAC कक्षा 11वीं की परीक्षा में नियमित रूप और स्वतंत्र रूप से उपस्थित हो रहे हैं। परीक्षा में बैठने के लिए सभी पात्र छात्रों के लिए JAC 11वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board Class 11th Registration 2025-27: Overview

Article NameJAC Board 11th Registration Form Fill Up Date 2025
Board NameJAC (Jharkhand Academic Council)
State NameJharkhand
Session2025-27
Class11th
Exam ModeOffline
Apply Start Date 18.12.2025
Apply Last Date09.01.2026
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in
JAC Board Class 11th Registration
JAC Board Class 11th Registration

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आई प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी।

JAC Board Class 11th Registration 2025-27: Important Dates

बिना विलंब शुल्क (Without Late Fee)

EventsDate
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि18.12.2025 से 02.01.2026
चालान जनरेट की अंतिम तिथि02.01.2026
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि05.01.2026

विलंब शुल्क के साथ (With Late Fee)

EventsDate
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि03.01.2026 से 09.01.2026
चालान जनरेट की अंतिम तिथि09.01.2026
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि12.01.2026

JAC Board Class 11th Registration Notice

JAC Board 11th Registration Form Fill Up Date 2025

Read Also:-

How To Registration कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जाएं
  • कक्षा 11वीं पंजीकरण फॉर्म 2025-27 पर क्लिक करें।
  • अब, आपको जेएसी के दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन जेएसी 11वीं पंजीकरण फॉर्म 2025-27 डाउनलोड करना होगा और स्कूल अधिकारियों के मार्गदर्शन में इसे भरना होगा।पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी में दी गई सभी जानकारी भरें।
  • जानकारी दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करें।
  • अब, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे स्कूल को आगे बढ़ने के लिए दर्ज करना होगा।
  • नया छात्र जोड़ें लिंक पर क्लिक करके प्रत्येक छात्र का विवरण दर्ज करें।
  • अब, स्कूल इसे सहेज लेगा और विवरणों को ऑफलाइन जांचने के लिए प्रत्येक छात्र की चेकलिस्ट का प्रिंटआउट ले लेगा।
  • अंत में, ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।

Important Links

Online RegistrationClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

JAC Board 11th Registration and Exam Form Fill Up Date 2026?

JAC Board कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 8 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन भरा जायेगा।

JAC Board Class 11th Registration 2025-27 का फॉर्म कैसे भरें?

JAC Board Class 11th का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को अपने कॉलेज से संपर्क करना होगा परीक्षा फॉर्म कॉलेज के आईडी से भी भरा जायेगा।

Leave a Comment