Dumka Chowkidar Vacancy 2025 [Apply Now] 10वीं पास के लिए निकली चौकीदार की 328 पदों पर बंफर भर्ती आवेदन शुरू

Dumka Chowkidar Vacancy 2025: झारखण्ड के दसवीं पास युवक एवं युवतियों के लिए सरकारी नौकरी को लेकर एक नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, जी हाँ झारखण्ड में 10वीं पास उम्मीदवारो के लिए चौकीदार की 328 पदों पर बंफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप झारखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दुमका चौकीदार भर्ती के लिए दिनांक 08.04.2025 से 10.05.2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गए है, राज्य के वैसे इच्छुक आवेदक जो इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से दी गई सम्बंधित जानकारी की पढ़ कर निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Dumka Chowkidar Vacancy 2025: Overview

Post NameDumka Chowkidar Vacancy 2025
DepartmentDepartment of Home Jail & Disaster Management Jharkhand
CategoryRequirement
Advt. No.01/2025
No. of Post328
Post NameChowkidar
Who Can ApplyBoth Male & Female
Job LocationDumka, Jharkhand
Eligibility10th Pass Only
Job TypeGovernment Job
Apply ModeOffline
Apply Start From08 April 2025
Apply Last Date10 May 2025
Official Websitehttps://dumka.nic.in/
Dumka Chowkidar Vacancy 2025
Dumka Chowkidar Vacancy 2025

Dumka Chowkidar Vacancy 2025 Details

Vacancy TypeGENSTEWSTotal Post
Regular8412339246
Backlog082082

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक माप
  • शारीरिक जाँच (दौड़)
  • मेघा सूचि
  • चिकित्सा परीक्षण
  • परिवीक्षा

Dumka Chowkidar Vacancy Age Limit

  • Minimum Age 18 Years
  • Category Wise Maximum Age Details-
  • General/EWS Category:- 35 Years.
  • BC-I/BC-II Category:- 37 Years.
  • General/EWS/OBC/ (Female ):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Physical Standard Details

CategoryHeight
GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Eligible Criteria

  1. चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  2. अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं आपराधिक इतिहास न हो, इस आशय का नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  3. अभ्यर्थियों को आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान/बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
  4. चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि तक न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
  5. अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट की रिक्ति के विरूद्ध वे आवेदन कर रहे है।
  6. अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।

How to Apply

  • इस भर्ती का आवेदन देने के लिए आवदेन की दुमका जिले कर आधिकारिक वेबसाइट dumka.nic.in से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करना होगा।
  • आप इस लेख के द्वारा निचे दी गई लिंक के द्वारा भी आवेदन पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • उपरोक्त योग्यता सह अहर्त्ता रखने वाले उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा- शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का अद्यतन प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से सम्बंधित प्रमाण पत्र तथा कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से अच्छादित अभ्यर्थियों के लिये) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ संलग्न करना होगा।
  • आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुरूप वांछित प्रमाण पत्रों की स्पष्ट एवं पठनीय स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति कार्यालय में दिनांक- 10.05.2025 के अपराह्न 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए०, दुमका, पिन कोड 814101 के पते पर स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेगें।
  • लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या- 01/2025 तथा पद का नाम चौकीदार मोटे (Bold) अक्षरों में अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।

आवेदन भेजने का पता

उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए०, दुमका, पिन कोड 814101

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Download ApplicationClick HereNew icon
Notification DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Total Number of Vacancies for Dumka Chowkidar Vacancy 2025?

Dumka Chowkidar Vacancy total post is 328

Dumka Chowkidar Vacancy Apply Last Date?

Dumka Chowkidar Vacancy Apply Last Date is 10.05.2025

Dumka Chowkidar Vacancy Eligibility?

10th Pass Male & Female Candidates for Eligible for Dumka Chowkidar Vacancy 2025

Conclusion



दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Dumka Chowkidar Vacancy 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment