Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 सिविल कोर्ट में मैट्रिक पास युवाओं के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Jharkhand Civil Court Recruitment 2025: अगर आप झारखंड के जिला सिविल कोर्ट में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है। झारखंड सिविल कोर्ट में अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, प्रोसेस सर्वर एवं दफ्तरी के चतुर्थ वर्गीय पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस लेख में हम आपको इस भर्ती का आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, वेतनमान और अन्य आवश्यक जानकारियां विस्तार से प्रदान करेंगे। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Civil Court Bharti 2025 Overview

VacancyJharkhand Civil Court Recruitment 2025
AuthorityCivil Court Jamtara
Postअनुसेवक, रात्रि प्रहरी, प्रोसेस सर्वर एवं दफ्तरी
Total No. of Post10
Qualification10th Pass Only
Apply ModeOffline
Apply Start Date16 May 2025
Apply Last Date16 June 2025
Application FeeNil
Official Websitehttps://jamtara.dcourts.gov.in
Jharkhand Civil Court Recruitment 2025
Jharkhand Civil Court Recruitment 2025

Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 Details

व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा के द्वारा चतुर्थ वर्गीय पदों पर अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, प्रोसेस सर्वर एवं दफ्तरी की बिना लिखित परीक्षा के सीधी नियुक्ति हेतु भर्ती का नोटिफिक्शन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 16.06.2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गए है। राज्य के सभी जिले के आवेदन जो दसवीँ पास है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

Category Wise Post Details

Post NameNo. of Post
अनुसेवक07
रात्रि प्रहरी01
प्रोसेस सर्वर01
दफ्तरी01

Age Limit

दिनांक 01.01.2025 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, पिछड़ी जाति/अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

Qualification & Salary Details

पद का नामशैक्षणिक योग्यतावेतनमान
अनुसेवकमैट्रिक उत्तीर्ण अथवा समकक्षलेवल-1 रु० 18,000-56,900/-
रात्रि प्रहरीमैट्रिक उत्तीर्ण अथवा समकक्षलेवल-1 रु० 18,000-56,900/-
प्रोसेस सर्वरमैट्रिक उत्तीर्ण अथवा समकक्षलेवल-1 रु० 18,000-56,900/-
दफ्तरीमैट्रिक उत्तीर्ण अथवा समकक्षलेवल-1 रु० 18,000-56,900/-

यह भी पढ़ें:-नॉन-मैट्रिक पास युवाओं के लिए निकली सफाई कर्मचारी की बम्फर भर्ती आवेदन शुरू

How to Apply Jamtara Civil Court Requirement 2025

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जामताड़ा सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://jamtara.dcourts.gov.in में जाये।
  • “Recruitment” सेक्शन में क्लिक करें।
  • “Recruitment of various posts in the judgeship of Jamtara” में क्लिक करें।
  • दिए गए लिंक से Application Form डाउनलोड करें।
  • Application Form को अच्छे से भर लें।
  • आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. x 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिस पर 42/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो।
  • सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ों को संलग्न करें।
  • आवेदन को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिये गए पते पर भेजना सुनिश्चित करें।

आवेदन भेजने का पता

सेवा में, प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा (झारखण्ड) पिन कोड 815351

Important Links

Download ApplicationClick HereNew icon
Notification DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Jamtara Civil Court Vacancy 2025 Apply Last Date?

16 June 2025

Can Apply for All District Candidates for Jamtara Civil Court Recruitment 2025?

yes all districts candidate are eligible for this post

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।

Leave a Comment