JAC 10th 12th Exam New Update 2026: अब विद्यार्थी बिना पेन नम्बर से भी भर सकते है मैट्रिक इंटर की परीक्षा फार्म।

JAC 10th 12th Exam New Update 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों और विधालयो को परीक्षा 2026 के आवेदन को लेकर एक बड़ी राहत दे दी है। परिषद ने पात्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि जिन छात्र-छात्राओं का पेन (परमानेंट एजुकेशन नंबर) नहीं है या अब तक जनरेट नहीं हो पाया है वे भी अब परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JAC 10th 12th Exam New Update 2026: Overview

Article NameJAC Board Exam New Update 2026
Board NameJAC (Jharkhand Academic Council)
State NameJharkhand
Class10th, 12th
Exam ModeOffline
Apply Last Date 19.12.2025
Official Websitehttps://jacexamportal.in/
JAC 10th 12th Exam New Update 2026
JAC 10th 12th Exam New Update 2026

JAC ने क्यों किया इसका बदलाव?

जैक के अनुसार पेन नंबर समय पर उपलब्ध न होने के कारण कई छात्रों को आवेदन करने में परेशानी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद ने पेन नंबर एंट्री की अनिवार्यता को फिलहाल अस्थायी रूप से शिथिल कर दिया है। ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर टेंपरेरी प्री-फिक्स्ड प्लेसहोल्डर के माध्यम से परीक्षा आवेदन भरा जाएगा ताकि कोई भी छात्र परीक्षा 2026 से वंचित न रहे।

पेन नम्बर क्या है और यह क्यों जरूरी है?

पेन छात्रों की एक यूनिक डिजिटल पहचान है जिसमें नाम, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, बैंक विवरण सहित शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दर्ज रहती हैं। इसे यू-डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों द्वारा तैयार किया जाता है। इसका उद्देश्य फर्जीवाड़े पर रोक लगाना और भविष्य में कॉलेज एडमिशन व नौकरियों में सुविधा देना है।

पेन नम्बर कैसे बनाएं?

आपके अपने स्कूल के माध्यम से संपर्क करना होगा, क्योंकि वे UDISE + पोर्टल पर आपका नाम, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, आदि अपलोड करके यह नंबर जनरेट करते हैं। उसके बाद आपका स्कूल आपकी जानकारी को UDISE + पोर्टल पर दर्ज करेगा और आपको पेन नंबर जारी हो जाएगा।

Read Also:-

Important Links

Download DetailsClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

JAC 10th 12th Exam Form Fill-up Last Date 2025?

19 December 2025

Leave a Comment